New Delhi News (06 अक्टूबर, 2025): दिल्ली नगर निगम (MCD) के एमटीएस कर्मचारियों की समान वेतन की मांग को लेकर जारी हड़ताल को आम आदमी पार्टी (AAP) का खुला समर्थन मिला है। एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में “आप” पार्षदों ने सोमवार को हड़ताल स्थल पहुंचकर भाजपा सरकार पर कर्मचारियों की जायज़ मांगों को अनदेखा करने का आरोप लगाया। नारंग ने कहा कि 5,000 से अधिक कर्मचारी पिछले आठ दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे फॉगिंग (Fogging) और टैंक चेकिंग (Tank Checking) का काम ठप पड़ा है, लेकिन मेयर राजा इकबाल सिंह और भाजपा सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
अंकुश नारंग ने कहा कि “चार इंजन की भाजपा सरकार फेल हो चुकी है” और इसी नाकामी के कारण दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया (Dengue, Malaria, Chikungunya) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि “भाजपा के पास न कोई रणनीति है, न अस्पतालों में व्यवस्था। दिल्ली की जनता भगवान भरोसे है।” नारंग ने बताया कि उन्होंने मेडिकल हेल्थ ऑफिसर से कर्मचारियों को मिलवाया, लेकिन उनके आश्वासनों पर अब तक अमल नहीं हुआ।
उन्होंने मेयर को “डमी मेयर” बताते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार पर ध्यान दे रही है और कर्मचारियों की आवाज़ को अनसुना कर रही है। अंकुश नारंग के साथ धरना स्थल पर “आप” नेताओं प्रवीण देशमुख, प्रीति डोगरा, महेश खींची, रविंद्र भारद्वाज, राकेश कुमार, किरण बाला, रमेश प्रधान, सारिका चौधरी, विजय कुमार, निर्मला कुमारी और अमृत जैन भी मौजूद रहे।
एमसीडी सह-प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि “समान कार्य के लिए समान वेतन” (Equal Pay for Equal Work) हर कर्मचारी का अधिकार है, लेकिन एमसीडी में एमटीएस कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है। उन्होंने बताया कि सैलरी में भारी असमानता है—किसी को ₹16,000, किसी को ₹20,000 और किसी को ₹26,000 मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “जब एमसीडी में आप की सरकार थी, तब डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकिंग (DBC) कर्मचारियों को एमटीएस का दर्जा दिया गया था, लेकिन आज भी उन्हें पुरानी सैलरी ही दी जा रही है।”
प्रवीण कुमार ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि “चारों इंजन आपस में भिड़ रहे हैं—मेयर, चेयरमैन, पार्षद और मुख्यमंत्री एक-दूसरे से असहमत हैं। जनता परेशान है, और अब इन इंजनों को हटाने का वक्त आ गया है।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।