जयपुर के SMS अस्पताल में लगी भीषण आग, 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

 

टेन न्यूज नेटवर्क

Jaipur News (06/10/2025): जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में देर रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ट्रॉमा सेंटर की दूसरी मंज़िल पर अचानक लगी आग में ICU में भर्ती 8 मरीजों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ, जिसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के बाद ICU में धुआं फैल गया, जिससे मरीजों को सांस लेने में तकलीफ़ हुई और अफरातफरी मच गई। आग की लपटें और दमघोंटू धुएं ने कुछ ही मिनटों में हालात भयावह बना दिए।

धुएं से भरा ट्रॉमा सेंटर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ICU से अचानक धुआं उठना शुरू हुआ। मरीजों के परिजनों ने तुरंत स्टाफ को सूचना दी, लेकिन शुरुआती लापरवाही के कारण राहत कार्य देर से शुरू हुआ। धीरे-धीरे पूरा वार्ड धुएं से भर गया और मरीजों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। कई मरीजों को दम घुटने से मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने पुष्टि की है कि फिलहाल आठ मरीजों की मौत हुई है, जबकि कुछ की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मंत्री जवाहर सिंह बेढम अस्पताल पहुंचे। दोनों ने राहत कार्यों की समीक्षा की और प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

आग पर काबू पाने में फायर टीम को लगे दो घंटे

अग्निशमन विभाग की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के बाद ट्रॉमा सेंटर से मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। बाहर डॉक्टरों की टीमें तैनात रहीं जो तुरंत उपचार में जुटीं। हादसे के बाद 18 मरीजों को अन्य ICU में स्थानांतरित किया गया है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।