भारत ज्ञान और कौशल का देश है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली / पटना (04 अक्टूबर 2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान देशभर के युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर की आईटीआई संस्थाओं से जुड़े लाखों छात्रों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत कौशल को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और “भारत ज्ञान और स्किल का देश है, यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री जुएल ओरांव, जयंत चौधरी, राजीव रंजन सिंह, सुकांत मजूमदार समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले आईटीआई विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दीक्षांत समारोह की परंपरा शुरू की गई थी, जो अब ‘कौशल दीक्षांत समारोह’ के रूप में देश के हर कोने तक पहुंच चुकी है।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत की, 60,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री सेतु योजना (PM SETU) और देशभर में नवोदय विद्यालयों व एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 स्किल लैब्स का उद्घाटन। पीएम मोदी ने कहा कि पीएम सेतु योजना के तहत देशभर की 1,000 से अधिक आईटीआई संस्थाओं को आधुनिक मशीनों और इंडस्ट्री-केंद्रित ट्रेनिंग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना भारत के युवाओं को वैश्विक स्किल डिमांड से भी जोड़ेगी।

प्रधानमंत्री ने बिहार सरकार की नई पहलों की भी सराहना की और कहा कि बिहार के युवाओं के लिए यह “डबल बोनस” का समय है। उन्होंने बिहार में नई स्किल ट्रेनिंग यूनिवर्सिटी, हजारों युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र, और छात्रों के लिए ब्याज-मुक्त शिक्षा ऋण जैसी घोषणाओं को राज्य के विकास की दिशा में बड़ा कदम बताया। बिहार सरकार ने नई स्किल यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और शिक्षा के प्रसार के लिए अपना जीवन समर्पित किया था।

मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में 10,000 आईटीआई थीं, जबकि बीते एक दशक में 5,000 नई आईटीआई स्थापित की गई हैं। “देश आज़ाद होने के बाद जितनी आईटीआई बनीं, उतनी का आधा हिस्सा हमने सिर्फ 10 साल में बना दिया,” उन्होंने कहा। प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 11 वर्षों में 1.5 करोड़ से अधिक युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया है और इस वर्ष 10 लाख से अधिक विद्यार्थी ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट में शामिल हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नीतीश कुमार सरकार की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में शिक्षा को नई ऊंचाई दी है। IIT पटना, NIT पटना के बिहटा कैंपस, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और अन्य संस्थानों के आधुनिकीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को अब ब्याज-मुक्त कर दिया गया है और छात्रवृत्ति राशि 1800 से बढ़ाकर 3600 रुपये कर दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने बीते दो दशकों में 50 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा है, और आने वाले पांच वर्षों में दोगुने रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है। पिछले दो वर्षों में ही शिक्षा विभाग में ढाई लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि देश में जीएसटी बचत उत्सव के तहत बाइक और स्कूटर पर टैक्स कम किए जाने से युवाओं को बड़ी राहत मिली है। मोदी ने कहा, “जब स्किल बढ़ती है, तो आत्मनिर्भरता और रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं। आज भारत टॉप-3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की ओर अग्रसर है।”

मोदी ने कहा कि “हर चीज़ का विकल्प हो सकता है, लेकिन कौशल, नवाचार और परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने सभी युवाओं को विकसित भारत की शक्ति बताते हुए कहा कि कौशलयुक्त भारत ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव रखेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।