बिहार में Election Commission की बैठक, किन पार्टियों को नहीं मिला आमंत्रण

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Bihar News (04/10/2025): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच रही हैं। इसी क्रम में चुनाव आयोग की टीम ने शनिवार को पटना में राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था और आचार संहिता के पालन से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राजद से सांसद अभय कुशवाहा सहित कई प्रमुख नेता इसमें शामिल हुए। चुनाव आयोग की इस बैठक को चुनावी तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

VIP, HAM और RLM जैसी पार्टियां नहीं हुईं शामिल

इस बैठक में जहां राज्य की प्रमुख राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों को आमंत्रित किया गया, वहीं वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी), एचएएम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और आरएलएम (राष्ट्रीय लोक जनता मोर्चा) जैसी पार्टियों को नहीं बुलाया गया। चूंकि इन दलों को राज्यस्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त नहीं है, इसलिए इन्हें इस चर्चा में आमंत्रण नहीं दिया गया। आयोग ने कहा कि केवल वे राजनीतिक दल जिनके पास राज्य या राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा है, उन्हें चुनावी परामर्श बैठकों में शामिल किया जाता है ताकि चुनावी तैयारियों पर सार्थक चर्चा हो सके।

किन पार्टियों को मिला आमंत्रण

बैठक में शामिल राष्ट्रीय दलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC), आम आदमी पार्टी (AAP), बहुजन समाज पार्टी (BSP), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) शामिल रहीं। वहीं राज्य स्तरीय दलों में जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी और मार्क्सवादी-लेनिनवादी (लिबरेशन) पार्टी को आमंत्रित किया गया। इन दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग को अपने सुझाव दिए और आगामी चुनावों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने पर जोर दिया।

चुनाव आयोग की दो दिवसीय समीक्षा यात्रा

चुनाव आयोग की टीम बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंची है। शनिवार को आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की, जबकि रविवार को टीम प्रवर्तन एजेंसियों, प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी। आयोग के सदस्य मंडल आयुक्तों, जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील मतदान केंद्रों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की सुरक्षा पर जानकारी लेंगे।

5 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी आयोग की टीम

निर्वाचन आयोग की टीम अपने दौरे के अंतिम दिन यानी 5 अक्टूबर की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इस दौरान आयोग अब तक की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आगे के दिशा-निर्देश जारी करेगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रेस वार्ता के बाद चुनाव की संभावित तारीखों को लेकर भी संकेत मिल सकते हैं। आयोग का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और सभी वर्गों की भागीदारी वाला बनाना है।

राज्य स्तरीय पार्टी की मान्यता के स्पष्ट मापदंड

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, किसी भी दल को राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा तभी मिलता है जब वह राज्य विधानसभा चुनाव में कुल वैध मतों का कम से कम 6% मत प्राप्त करे और विधानसभा में दो सीटें जीते, या फिर लोकसभा चुनाव में राज्य से एक सीट जीतने के साथ 6% वोट हासिल करे। इसके अलावा, यदि कोई पार्टी विधानसभा की कुल सीटों के 3% या कम से कम तीन सीटें जीतती है, तो उसे भी राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त होता है। इसी आधार पर VIP, HAM और RLM जैसी पार्टियों को इस बार राज्य स्तरीय मान्यता नहीं मिली है। यही वजह रही कि उन्हें चुनाव आयोग की इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।