एनपीसीएल का बिजली चोरों पर शिकंजा, 24 पर बिजली चोरी का मामला दर्ज
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा ( 02 जनवरी 2025) नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड ने अपने लाइसेंस क्षेत्र में बिजली चोरों पर एक बार फिर से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एनपीसीएल की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में एक साथ कई गांवों में छापेमारी की और 24 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया।
इस अभियान के तहत एनपीसीएल की टीम ने चुहरपुर खादर, कुलीपुरा नेनुआ का राजपुर, सूरजपुर, थपखेड़ा, अल्लाह वर्दीपुर और हबीबपुर में 117 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर एनपीसीएल की ओर से इन गांवों में कटिया हटाने का अभियान शुरू किया गया है।
बिजली चोरों पर कार्रवाई करने के लिए एनपीसीएल की टीम इन दिनों पैनी नजर रखी हुई है। एनपीसीएल की टीम हर इलाके में ट्रांसफॉर्मर पर लगे मीटर द्वारा बिजली की खपत की जांच करती है जिससे बिजली चोरों को पकड़ना आसान हो जाता है। एनपीसीएल आनेवाले दिनों में बिजली चोरों के खिलाफ जारी इस अभियान को और तेज करनेवाला है।
एनपीसीएल क्षेत्र की जनता से अपील करती है कि वो वैध तरीके से कनेक्शन लेकर ही बिजली का इस्तेमाल करें।
इसके अलावा एनपीसीएल उन उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काट रही है जिन पर भारी भरकम बिल बकाया है।
एनपीसीएल की टीम ने दो दिन पहले ऐमनाबाद, भनोता, बिसरख, और घोड़ी बछेड़ा गांव में अभियान चलाकर 49 कनेक्शन काटे। जिन लोगों का कनेक्शन काटा गया उन पर करीब 48 लाख रुपए का बकाया है। एनपीसीएल अपने लाइसेंस क्षेत्र में अलग-अलग गांवों में अभियान चलाकर लोगों को बकाए की राशि जमा करने की अपील कर रहा है ताकि उनका कनेक्शन बना रहे। जिन उपभोक्ताओं पर लंबे समय से बिल बकाया है ऐसे लोगों से एनपीसीएल फिर से अपील करता है कि वो अपने बकाए की राशि बिना विलंब जमा करा दें ताकि उन्हे किसी तरह की असुविधा ना हो।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।