Delhi Airport पर विदेशी यात्रियों के लिए शुरू हुई ई-अराइवल कार्ड सुविधा, क्या मिलेगा लाभ?

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (30 September 2024): दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL), जो जीएमआर एरो (GMR Aero) के नेतृत्व में संचालित है, ने विदेशी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 अक्टूबर 2025 से ई-अराइवल कार्ड की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। इस नए डिजिटल सिस्टम की मदद से अंतरराष्ट्रीय यात्री अब अपनी आगमन संबंधी जानकारी ऑनलाइन भर सकेंगे और उन्हें एयरपोर्ट पर पेपर-बेस्ड कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

ई-अराइवल कार्ड की सुविधा यात्रियों को तेज, आसान और परेशानी रहित अनुभव प्रदान करेगी। इससे न केवल मैन्युअल प्रक्रिया खत्म होगी बल्कि कतारों में कमी आएगी और समय की भी बचत होगी। इसके साथ ही, कागज के उपयोग में कमी लाकर एयरपोर्ट के स्थिरता लक्ष्यों को भी मजबूती मिलेगी। यह सुविधा थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया जैसे कई विश्वस्तरीय हवाई अड्डों पर उपलब्ध सेवाओं के समकक्ष मानी जा रही है।

इससे पहले जून 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत का पहला “फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम” (FTI-TTP) लॉन्च किया गया था, जिससे भारतीय नागरिकों और OCI कार्डधारकों को तेज और सुरक्षित यात्रा का लाभ मिला। अब ई-अराइवल कार्ड और एफटीआई-टीटीपी मिलकर भारत सरकार की यात्रियों के अनुभव को और अधिक सुविधाजनक एवं कुशल बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

डायल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि हमें इमिग्रेशन ब्यूरो के साथ मिलकर यह सुविधा शुरू करने पर गर्व है। यह पहल स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देते हुए विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएगी और यात्रियों को तेज मंजूरी, कम प्रतीक्षा समय और बेहतर सेवा प्रदान करेगी।

विदेशी यात्री अपनी अराइवल डिटेल्स को एक आधिकारिक और सुरक्षित सरकारी पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से भर सकते हैं। इसके लिए इमिग्रेशन ब्यूरो का पोर्टल (https://boi.gov.in), भारतीय वीजा वेबसाइट (https://indianvisaonline.gov.in), भारतीय वीजा मोबाइल ऐप “सु-स्वागतम” और दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (www.newdelhiairport.in) उपलब्ध कराई गई हैं। यात्री इस प्रक्रिया को अपनी यात्रा की तिथि से तीन दिन पहले तक पूरा कर सकते हैं।

नई ई-अराइवल कार्ड प्रणाली न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि भारत के हवाई अड्डों को आधुनिक और पर्यावरण हितैषी बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।