UPITS 2025 का सफल समापन: रिकॉर्ड फुटफॉल और ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ भविष्य की दिशा तय
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (29/09/2025): उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड शो (UP International Trade Show)-2025 का भव्य समापन रविवार को इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में हुआ। पाँच दिवसीय इस आयोजन ने न केवल व्यापारिक दृष्टि से नए कीर्तिमान स्थापित किए, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक निवेश मानचित्र पर और अधिक मजबूती के साथ स्थापित किया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने समापन सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने यूपीआईटीएस की ऐतिहासिक सफलता के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार को बधाई दी। पीयूष गोयल ने कहा, यह आयोजन दूरदर्शी डबल इंजन सरकार के कार्यों का सीधा प्रतिबिंब है। योगी सरकार द्वारा कौशल विकास और युवा सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों ने उद्योगों को दक्ष कार्यबल उपलब्ध कराया है, जिससे निवेश वातावरण और अधिक मजबूत हुआ है।

रिकॉर्ड आँकड़े और वैश्विक भागीदारी
इस संस्करण में 2,250 से अधिक प्रदर्शक, 5,07,099 से अधिक आगंतुक शामिल हुए, जिनमें 1,40,000 व्यावसायिक विज़िटर और 3,66,364 आम दर्शक थे। अपर मुख्य सचिव (MSME व उद्योग) आलोक कुमार, आईएएस ने जानकारी दी कि, पूरे 1,10,000 वर्ग मीटर प्रदर्शनी क्षेत्र की बुकिंग हुई, यहाँ तक कि अतिरिक्त स्थान भी आवंटित करना पड़ा।

इस बार रूस (Russia) पार्टनर कंट्री रहा।
26 सितम्बर को हुए इंडिया-रूस बिज़नेस डायलॉग में 111 बी2बी मीटिंग्स आयोजित हुईं।
30 रूसी कंपनियों और 90 भारतीय एमएसएमई/निर्यातकों ने ऊर्जा, अवसंरचना, फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, पर्यटन और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में सहभागिता की।
इंडो-रशियन बिजनेस राउंडटेबल में 50 से अधिक शीर्ष उद्योगपति और गणमान्य शामिल हुए।
विचार-विमर्श और युवाओं के लिए मंच
ट्रेड शो के दौरान 17 नॉलेज सेशंस हुए, जिनमें विकसित यूपी 2047, स्टार्टअप्स की भूमिका और एमएसएमई के लिए ई-कॉमर्स (E-Commerce)जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

इसके अतिरिक्त:
113 विशेष स्टॉल लगाए गए, जिनमें 49 फ्रैंचाइज़ ब्रांड और 64 मशीनरी सप्लायर शामिल थे।
7,500 से अधिक रजिस्ट्रेशन और 8,300 से अधिक बिज़नेस इंक्वायरी दर्ज हुईं।
2,000 से अधिक छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
UPITS-2025 में लगभग ₹11,200 करोड़ की व्यावसायिक पूछताछ हुई और 2,400 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनकी कुल राशि ₹1,882 करोड़ रही।
नेताओं के विचार
एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने खादी व परंपरागत शिल्पों के पुनरुद्धार की आवश्यकता पर जोर दिया। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रदेश की नीतियों ने यूपी को वैश्विक निवेश के लिए विश्वसनीय गंतव्य बनाया है। इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार ने इस आयोजन को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताते हुए कहा, UPITS-2025 ने प्रदर्शकों और प्रतिभागियों को ऐसा साझा मंच दिया है जो आने वाले वर्षों में नई साझेदारियों और आजीविकाओं को जन्म देगा।

नवाचार और युवा ऊर्जा
आयोजन के अंतिम दिन रोबोटिक्स/एआई (Robotics-AI) प्रतियोगिता और बैटल ऑफ बैंड्स जैसी युवा गतिविधियाँ भी हुईं। वहीं गन्ना एवं चीनी विभाग द्वारा सतत विकास हमारा प्रयास विषय पर एक विशेष ज्ञान सत्र आयोजित किया गया। समापन कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के. विजयेन्द्र पांडियन, अतिरिक्त आयुक्त राजकमल यादव, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक व प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।