UPITS में युवाओं की पहली पसंद GenZ पवेलियन Yingtong, जानें क्या है खास?
टेन न्यूज़ नेटवर्क
Greater Noida News (29/09/2025): ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्स्पो मार्ट (India Expo Mart) में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (Uttar Pradesh International Trade Show) में लगे GenZ पवेलियन Yingtong ने आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। यह पवेलियन आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से सजा हुआ था, जिसमें ब्लूटूथ युक्त डिजिटल हेल्थ वॉच, स्पीकर, टूज और एडवांस लाइटिंग सिस्टम शामिल थे। तकनीक और डिजाइन के मेल से सजा यह स्टॉल खरीदारों और दर्शकों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बना।
विदेशों तक पहुंच रहे भारतीय उत्पाद
कंपनी के प्रतिनिधि शशांक ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से बातचीत करते हुए बताया कि उनका स्टॉल लगातार पिछले आठ सालों से हर उस प्रदर्शनी में लगाया जाता है, जहां संभावित खरीदार बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। उन्होंने गर्व से कहा कि उनके सभी उत्पाद पूरी तरह से “मेड इन इंडिया” हैं और इनमें से कई सामान विदेशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं।
हर वर्ग के ग्राहकों का ध्यान
शशांक ने बताया कि उनकी कंपनी न सिर्फ बड़े खरीदारों, बल्कि जमीन स्तर के छोटे ग्राहकों का भी ध्यान रखती है। इसी कारण उनके उत्पादों की क्वालिटी पर पूरा भरोसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अच्छे और टिकाऊ प्रोडक्ट्स ही उनकी कंपनी की सबसे बड़ी ताकत हैं, और यही वजह है कि ग्राहक उनसे जुड़े रहते हैं।
खरीदारों का मिला शानदार रिस्पॉन्स
UPITS के दौरान GenZ पवेलियन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शशांक ने बताया कि आगंतुकों ने उनके पवेलियन को सराहा और कई लोगों ने वहां से खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म भारतीय उत्पादों को न सिर्फ घरेलू स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी पहचान दिलाने का काम कर रहे हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।