छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद को पुलिस ने दबोचा

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (28/09/2025): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को देर रात आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। उन पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की छात्रवृत्ति के तहत PGDM पाठ्यक्रम कर रही छात्राओं से कथित यौन शोषण और जालसाजी के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उन्हें दिल्ली लेकर आ रही है और आज अदालत में पेश करेगी।

इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने आरोपी द्वारा गठित ट्रस्ट से जुड़े 18 बैंक खाते और 28 फिक्स डिपॉजिट खाते फ्रीज करवा दिए थे, जिनमें करीब 8 करोड़ रुपये मौजूद थे। साथ ही स्वामी चैतन्यानंद के सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी ब्लॉक कर दिए गए थे, ताकि वह वित्तीय लेन-देन का इस्तेमाल कर भाग न सके। यह कार्रवाई मामले की गहन जांच को देखते हुए की गई थी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने कहा कि आरोप गंभीर हैं और जांच के शुरुआती चरण में आरोपी से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। जांच अधिकारी ने कोर्ट को बताया था कि आरोपी अपने पते पर नहीं मिल रहा और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। इसी आधार पर कोर्ट ने गिरफ्तारी से संरक्षण देने से इनकार कर दिया था।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब दिल्ली के वसंत कुंज स्थित आश्रम शाखा के निदेशक पर 15 से अधिक छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप था कि स्वामी ने EWS छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने साफ तौर पर यौन उत्पीड़न, अभद्र भाषा, अश्लील संदेश और अनुचित शारीरिक संपर्क की शिकायत की।

DCP दक्षिण-पश्चिम, अमित गोयल ने कहा, “हमने एक टीम बनाई थी और पिछले तीन दिनों से हम पार्थ सारथी उर्फ चैत्यानंद सरस्वती की तलाश में विभिन्न राज्यों – हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और यहां तक कि पश्चिम बंगाल में भी तलाशी ले रहे थे। हमें कल रात सफलता मिली, हम उसे आगरा में पकड़ने में सफल रहे। उसकी पहचान की गई, उसे गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया। आगे की जांच जारी रहेगी। हमने तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया है, जिसकी जांच की जाएगी। फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए गए हैं, जिसमें उसे ब्रिक्स और संयुक्त राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाला भारत सरकार का अधिकारी बताया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हर दिन अपना ठिकाना बदल रहा था। वह मुख्य रूप से मथुरा, वृंदावन और आगरा में घूम रहा था। उसे छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया गया है और हम आज उसकी पुलिस रिमांड मांगेंगे।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।