दिवाली से ठीक पहले TVS मोटर का डबल तोहफा, GST सुधार के बाद कीमतों में कमी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

National News (27/09/2025): भारत की अग्रणी दोपहिया निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Moter) ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की संशोधित कीमतों की घोषणा की है। यह फैसला केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में 350cc से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों में की गई कटौती के बाद लिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह कदम न केवल ग्राहकों को राहत देगा बल्कि आगामी दिवाली सीजन में बिक्री को भी बढ़ावा देगा।

टीवीएस के कई प्रमुख मॉडल इस संशोधित मूल्य सूची में शामिल हैं। इनमें जुपिटर 110 और 125, एनटॉर्क 125 और 150, एक्सएल 100, रेडियन, स्पोर्ट, स्टारसिटी, रेडर और जेस्ट जैसे स्कूटर और बाइक शामिल हैं। कीमतों में आई कटौती ग्राहकों के लिए 4,354 रुपये से लेकर 9,600 रुपये तक का लाभ लेकर आई है।

संशोधित कीमतों के अनुसार, जुपिटर 110 अब 72,400 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 78,881 रुपये में बिक रहा था। इसी तरह, जुपिटर 125 की कीमत 82,395 रुपये से घटकर 75,600 रुपये हो गई है। वहीं, एनटॉर्क 125 अब 88,142 रुपये की जगह 80,900 रुपये में मिलेगा। कंपनी के स्पोर्टी मॉडल एनटॉर्क 150 की कीमत में सबसे बड़ी कटौती की गई है, जो अब 1,19,000 रुपये से घटकर 1,09,400 रुपये हो गई है।

अन्य लोकप्रिय बाइक्स में भी ग्राहकों को फायदा हुआ है। एक्सएल 100 अब 43,400 रुपये में खरीदी जा सकती है, जबकि पहले इसकी कीमत 47,754 रुपये थी। रेडियन और स्पोर्ट की कीमत 59,950 रुपये से घटकर 55,100 रुपये हो गई है। इसी तरह, स्टारसिटी की कीमत में 6,386 रुपये की कमी आई है और अब यह 72,200 रुपये में उपलब्ध होगी।

युवा ग्राहकों को आकर्षित करने वाली राइडर बाइक की नई कीमत 80,900 रुपये तय की गई है, जो पहले 87,625 रुपये थी। वहीं, जेस्ट स्कूटर अब 76,891 रुपये के बजाय 70,600 रुपये में उपलब्ध है। इस तरह, प्रत्येक मॉडल पर अलग-अलग श्रेणी के ग्राहकों को जीएसटी दरों में कमी से सीधा फायदा मिल रहा है।

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ये संशोधित कीमतें बेस वेरिएंट पर लागू होंगी और अन्य स्पेसिफिकेशंस या विभिन्न राज्यों में टैक्स संरचना के आधार पर थोड़े बदलाव संभव हैं। टीवीएस मोटर ने अपने डीलर नेटवर्क के माध्यम से ग्राहकों को इन नई कीमतों की जानकारी देना शुरू कर दिया है। उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार का यह कदम और कंपनियों की ओर से मूल्य संशोधन मिलकर इस त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की मांग को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।