UP International Trade Show में लजीज व्यंजनों की महक, India Expo Mart में जुटा ‘खानपान का मेला’

टेन न्यूज नेटवर्क

Greater Noida News (25 September 2025): अगर आप भी लजीज व्यंजनों के शौकीन हैं और अलग-अलग स्वाद का आनंद लेने का शौक रखते हैं, तो अगले चार दिन आपके लिए खास हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 शुरू हो चुका है, जहां सिर्फ कारोबार ही नहीं बल्कि खानपान का शानदार इंतजाम भी किया गया है। यहां आपको उत्तर प्रदेश की मिट्टी से जुड़े जायके से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड्स तक सब एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

यूपी का स्वाद – देसी जायके का ठिकाना

शो का सबसे खास आकर्षण है “यूपी का स्वाद” स्टॉल। यह गेट नंबर 3 के पास और हॉल नंबर 7 के एग्जिट पर स्थित है। यहां पर आपको पूरे प्रदेश का जायका मिलेगा

•मोदीनगर की जैन शिकंजी

•खुर्जा का खुरचन

•मुरादाबाद की दाल और बिस्किट रोटी

•नोएडा की गुजराती थाली

•लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब, गुलाटी कबाब और लखनवी बिरयानी

•वाराणसी का पान, टमाटर चाट और कुल्हड़ चाय

•कानपुर का दही-जलेबी और समोसा चाट

•आगरा का पेठा और विदाई

•मथुरा का पेठा

•प्रयागराज की पहाड़ी लस्सी और चार्ट

•गोरखपुर का ठेकुआ, बलिया का इडली-चोखा

•झांसी का पोहा और बालूशाही

•बरेली की आलू टिक्की और सीख कबाब

•मेरठ की रेवड़ी-गजक

•अयोध्या की गुजिया और देसी घी की मिठाइयां

•इटावा का आलू

•मुजफ्फरनगर की गजक

यानि पूरा यूपी एक ही स्टॉल पर थाल में सजा मिलेगा।

पॉपुलर ब्रांड्स का तड़का – हॉल नंबर 9

अगर आप बड़े-बड़े ब्रांड्स का स्वाद लेना चाहते हैं, तो हॉल नंबर 9 के सामने “पॉपुलर केस इन यूपी” स्टॉल आपका इंतजार कर रहा है। यह “यूपी का स्वाद” स्टॉल के ठीक सामने है। यहां डोमिनोज़, वाओ मोमोज, सबवे, चीन केबिनेटर्स, चाय वास, ताको बेल, केएफसी, बीकानेर वाला, कोक, बर्गर किंग, सीजंस कैफे, दोसा किचन, बिटवीन द ब्रेड, बरिस्ता, कॉफी, फैट रोल और फ्रूट जूस बार जैसे नामी ब्रांड्स मौजूद हैं।

खाओ गली – हर जिले का स्वाद एक जगह

हॉल नंबर 11, 12 और 14 के पीछे स्थित खास तौर पर “खाओ गली” बनाई गई है। यहां आपको मिलेगा – बनारस का स्वाद, कानपुर का स्वाद, इलाहाबाद का स्वाद, अवध के व्यंजन, जौनपुर का स्वाद, लखीमपुर का स्वाद, अलीगढ़ का स्वाद, आगरा, मुरादाबाद, खुर्जा, नोएडा, बरेली, गाजियाबाद, बलिया, गोरखपुर और गाजीपुर का स्वाद। यानी यहां आकर आप यूपी की पूरी खानपान यात्रा कर सकते हैं।

चाय-कॉफी का आनंद

अगर खाने के बाद चाय-कॉफी की तलब हो तो चिंता मत कीजिए। सेकंड फ्लोर पर, एग्जिट 8 के पास गंगा लॉन्ज, बैंक्वेट हॉल और फाइन डाइनिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां आराम से बैठकर आप टी और कॉफी का मजा ले सकते हैं।

तो देर किस बात की! यूपी की खुशबू और जायके को करीब से महसूस करने के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा पहुंच जाइए। यहां उत्तर प्रदेश के हर जिले का जायका, देसी ठिकानों से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड्स तक, सब आपके इंतजार में हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।