UP International Trade Show 2025 : मुख्यमंत्री योगी ने किया स्थल निरीक्षण

 

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/09/2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट का दौरा कर आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों का जायज़ा लिया। यह भव्य आयोजन 25 से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें देश-विदेश से उद्योगपति, निवेशक, उद्यमी और खरीदार बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी स्थल पर बनाए जा रहे स्टॉल्स, सुरक्षा व्यवस्था और विदेशी मेहमानों के स्वागत प्रबंधों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश की छवि एक सशक्त, उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत हो।

योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन में शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा इंतज़ाम चौकस और पुख्ता होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि यह आयोजन प्रदेश के औद्योगिक विकास, एमएसएमई और उद्यमिता को नई दिशा देगा।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का यह तृतीय संस्करण है। इससे पहले आयोजित दोनों संस्करणों ने प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय निवेश मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाई है। इस बार प्रदर्शनी में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, एमएसएमई, हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टार्टअप्स, रक्षा उत्पादन और सेवा क्षेत्र सहित अनेक सेक्टरों की अग्रणी कंपनियां अपनी भागीदारी दर्ज कराएंगी। विदेशी खरीदारों और निवेशकों के साथ-साथ घरेलू उद्यमियों के लिए भी यह शो नेटवर्किंग, साझेदारी और बिजनेस विस्तार का महत्वपूर्ण अवसर बनेगा। अनुमान है कि इस बार लाखों लोग प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे और अरबों रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आएंगे।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह तथा अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव एमएसएमई आलोक कुमार समेत शासन व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 न केवल उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर प्रदेश को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करने का भी सशक्त माध्यम बनेगा।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।