UPITS छोटे उद्यमियों को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का मंच है: MSME Minister Rakesh Sachan, UP
टेन न्यूज़ नेटवर्क
GREATER NOIDA News (24/09/2025): यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) 2025 का तीसरा संस्करण 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में भव्य स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। UPITS अब उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के उद्यमियों और उत्पादकों के लिए वैश्विक बाजार तक पहुंचने का सशक्त मंच बन चुका है।
MSME मंत्री राकेश सचान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि UPITS छोटे उद्यमियों को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने का मंच है, जहां उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के उद्यमियों को एक बड़ा बाजार मिलेगा।
राकेश सचान ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने MSMEs की राज्य स्तरीय समिति बनाई है। यही कारण है कि आज उद्यमी, ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट), हस्तशिल्पी, कारीगर, माटी कला बोर्ड, विश्वकर्मा सम्मान और सीएमयू जैसी योजनाओं से जुड़े छोटे व्यवसायियों को यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिल रहा है।
उन्होंने याद दिलाया कि पहले संस्करण में 70 देशों से प्रतिनिधि आए थे, जिसमें 70 हजार विजिटर्स, 1.37 लाख से अधिक B2B मीटिंग्स और 2 लाख से अधिक B2C लेन-देन हुए थे। तभी उद्यमियों ने मांग की थी कि यह आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए, और उसी मांग को देखते हुए हम इसे लगातार आयोजित कर रहे हैं, राकेश सचान ने कहा।
इस बार आयोजन और भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। 80 देशों के प्रतिनिधि इसमें भाग ले रहे हैं और रूस साझेदार देश है। 80 देशों के दूतावासों की पुष्टि भी हो चुकी है। राकेश सचान के अनुसार, हमारे प्रदेश की 96 लाख MSME इकाइयाँ ODOP की वजह से देश और दुनिया में पहचान बना रही हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार कैंपस में 2200 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें सभी सरकारी विभागों को भी शामिल किया गया है।
राकेश सचान ने, NCR और उत्तर प्रदेश के नागरिकों से अपील की कि वे इस आयोजन में अवश्य शामिल हों। एक ही मंच पर आप देख पाएंगे कि किस जिले में किस प्रकार का उत्पादन हो रहा है और कौन से उत्पाद उत्तर प्रदेश की शान बने हुए हैं। इस बार इतनी डिमांड और रजिस्ट्रेशन आए हैं कि हर किसी को जगह देना संभव नहीं हो पाया। यह व्यापारी वर्ग के उत्साह को दर्शाता है ।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहे इस आयोजन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हाल ही में 2% GST में कटौती से भी आम जनता को बड़ी राहत मिली है। पिछली बार लगभग ₹2200 करोड़ का व्यापार हुआ था, इस बार उम्मीद है कि यह आंकड़ा ₹5000 करोड़ से अधिक पहुंचेगा। पांच लाख से अधिक फुटफॉल की संभावना है, उन्होंने जोड़ा।
मंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह ट्रेड शो एक ऐतिहासिक सफलता बनेगा।मंत्री राकेश सचान ने कहा, यह आयोजन केवल उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश की पहचान बनेगा और हमारे उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ने का सबसे बड़ा मंच साबित होगा।
UPITS 2025 सिर्फ एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश की बदलती आर्थिक तस्वीर और MSMEs की ताकत को दुनिया के सामने रखने का अवसर है। यह आयोजन प्रदेश को निवेश, व्यापार और उद्योग जगत में नई पहचान दिलाएगा। निश्चित ही यह मंच उद्यमियों को वैश्विक बाजार से जोड़ते हुए ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।