Next Gen GST Reforms: अमर कॉलोनी के व्यापारियों से मिले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
टेन न्यूज नेटवर्क
New Delhi News (22/09/2025): GST की नई दरें लागू होने के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने सोमवार को अमर कॉलोनी बाजार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से मुलाकात की और उन्हें त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी बाजार व्यापारियों तक पहुंचाया और उन्हें नए जीएसटी सुधारों की जानकारी दी, जो नवरात्रों के पहले दिन से लागू हो चुके हैं।
व्यापारियों ने जताया आभार
अमर कॉलोनी बाजार के दुकानदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा लागू किए गए नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधारों का स्वागत किया। नड्डा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि व्यापारियों ने सहर्ष इस निर्णय को स्वीकार किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी दिया है। उनका कहना है कि टैक्स में की गई कटौती उपभोक्ताओं के लिए सीधा लाभ लेकर आएगी और त्योहारों के समय उनकी खरीदारी और सुलभ होगी।
उपभोक्ताओं तक पहुंचे लाभ
बीजेपी अध्यक्ष ने दुकानदारों से आग्रह किया कि जीएसटी में हुई कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों को सशक्त बनाना है। नड्डा ने भरोसा जताया कि व्यापारी इस संदेश को अक्षरशः लागू करेंगे और उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

स्वदेशी उत्पादों पर दिया जोर
बातचीत में नड्डा ने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों में अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पाद प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि स्वदेशी सामान ही वह है जिसमें भारत के युवाओं का परिश्रम और देश की मिट्टी की खुशबू शामिल है। उन्होंने व्यापारियों को आह्वान किया कि वे भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा दें।
त्योहारों में खरीदारी को मिलेगा प्रोत्साहन
नड्डा ने कहा कि आने वाला समय दशहरा, भाई दूज, धनतेरस, दीपावली और छठ महापर्व का है। इन अवसरों पर करोड़ों लोग खरीदारी करेंगे और उन्हें जीएसटी सुधारों के कारण करोड़ों रुपये का सीधा लाभ मिलेगा। इससे बाजार की रौनक बढ़ेगी और आम उपभोक्ता भी राहत महसूस करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद
बीजेपी अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और करोड़ों उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और भारत की अर्थनीति प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इसी तरह मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल कर व्यवस्था में बदलाव नहीं है, बल्कि आम जनता की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।