नवरात्रि पर पीएम मोदी का तोहफ़ा, देशभर में शुरू हुआ ‘GST बचत उत्सव’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (22/09/2025): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आए। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि 22 सितंबर से लागू हुए Next Generation GST Reforms ने पूरे देश में ‘GST बचत उत्सव’ की शुरुआत कर दी है।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा कि नए GST रिफॉर्म्स से किसान, महिला, युवा, गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी और लघु उद्योग सभी को फायदा होगा। अब देश में मुख्य रूप से केवल दो ही स्लैब रहेंगे। रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ें जैसे दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट और खाद्य सामग्री या तो टैक्स फ्री होंगी या 5% की न्यूनतम दर पर उपलब्ध होंगी। वहीं हेल्थ इंश्योरेंस पर अब जीएसटी शून्य कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि घर बनाना, गाड़ी खरीदना, परिवार के साथ बाहर खाना या छुट्टियां मनाना अब पहले से आसान होगा। पीएम मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि कई दुकानदार ‘पहले और अब’ के बोर्ड लगाकर ग्राहकों को बता रहे हैं कि कौन-सा सामान कितना सस्ता हुआ है। उन्होंने इसे उपभोक्ताओं के लिए पारदर्शिता और भरोसे को बढ़ाने वाला कदम बताया।

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि 2017 में जीएसटी लागू होने से देश को अनेक करों और टोल से मुक्ति मिली थी और कारोबारियों को राहत मिली थी। अब इस नेक्स्ट जनरेशन GST से व्यवस्था और सरल हो गई है। साथ ही, मध्यम वर्ग को भी बड़ी राहत मिली है क्योंकि 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। पीएम के अनुसार, टैक्स छूट और नए रिफॉर्म्स मिलाकर देशवासियों के करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए सालाना बचेंगे।

2047 तक विकसित भारत का संकल्प दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता इस लक्ष्य की कुंजी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी सामान अपनाएं और दुकानदार भी सिर्फ स्वदेशी उत्पाद बेचें। प्रधानमंत्री ने संदेश का समापन इस प्रार्थना के साथ किया कि त्योहारों की चमक हर घर में बढ़े, बचत में इज़ाफा हो और देशवासी अपने सपनों को साकार कर सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।