DU प्राचार्य निलंबित: उत्पीड़न शिकायत पर कार्रवाई, प्राचार्य बोले- “यह साजिश है”

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (22/09/2025): दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में उत्पीड़न और शत्रुतापूर्ण व्यवहार (Harassment and Hostile Behaviour) की शिकायत के बाद एक प्राचार्य को निलंबित कर दिया गया है। कुलपति योगेश सिंह ने इस निलंबन को अंतरिम कदम बताते हुए कहा कि इसका मकसद जांच प्रक्रिया को निष्पक्ष (Fair Investigation) और पारदर्शी बनाए रखना है।

अधिकारियों के अनुसार, इस शिकायत की जांच पहले एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी और फिर तीन सदस्यीय गवर्निंग बॉडी पैनल ने की थी। जांच में आरोपों में “कुछ मेरिट” पाया गया। कुलपति ने साफ किया कि निलंबन केवल इसलिए किया गया है ताकि संबंधित व्यक्ति जांच पूरी होने तक सिस्टम से बाहर रहें और प्रक्रिया निष्पक्ष ढंग से आगे बढ़ सके।

वहीं, निलंबित प्राचार्य ने सभी आरोपों को झूठा और मनगढ़ंत करार दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय की ग्रिवांस सेल और कुलपति को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि यह पूरा मामला पदोन्नति विवाद (Promotion Dispute) को यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का रंग देने की साजिश है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता का प्रमोशन अधूरे दस्तावेजों के कारण आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) में पास नहीं हो पाया था, और जब उन्होंने दबाव में आकर मंजूरी देने से इनकार किया, तो उन्हें फंसाने की धमकी दी गई।

प्राचार्य ने यह भी सवाल उठाया कि शिकायत को यूजीसी नियमों और पोश एक्ट (POSH Act) के तहत अनिवार्य आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) में क्यों नहीं दिया गया, बल्कि सीधे गवर्निंग बॉडी और बाद में कुलपति तक पहुंचाया गया। इस पर कुलपति ने कहा कि अब यह मामला औपचारिक रूप से आंतरिक शिकायत समिति को भेजा जाएगा और अब तक उठाए गए सभी कदम नियमों के अनुरूप हैं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।