“ऑर्डर किया मशरूम राइस और डिलीवर हुआ चिकन बिरयानी”, क्या है पूरा मामला?
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (21/09/2025): ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन फूड डिलीवरी (Online Food Delivery) की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। सेक्टर डेल्टा-2 निवासी संदीप नाम के युवक ने मशरूम राइस बाउल ऑर्डर किया था, लेकिन डिलीवरी मिलने पर खाने में नॉनवेज (Non Vegetarian Food) परोसा गया। शुद्ध शाकाहारी संदीप का कहना है कि पहली ही बाइट में उन्हें शक हुआ और जांच कराने पर पता चला कि यह चिकन डिश है।
पैकेट में मिली दो अलग-अलग पर्चियां
संदीप ने बताया कि उन्होंने 20 सितंबर को जोमैटो ऐप (Zomato App) के जरिए कैलिफोर्निया बर्रिटो रेस्टोरेंट (California Burrito Restaurant) से मशरूम राइस बाउल (Mushroom Rice Bowl) ऑर्डर किया था। डिलीवरी मिलने के बाद उन्होंने खाना शुरू किया। तभी उन्हें स्वाद अलग लगा। उन्होंने अपने दोस्त को बुलाकर डिश चेक कराई तो खुलासा हुआ कि मशरूम की जगह चिकन परोसा गया है। पैकेट खोलकर देखा तो उसमें दो पर्चियां मिलीं—एक पर “मशरूम बाउल” (Mushroom Bowl) और दूसरी पर “चिकन राइस बाउल” (Chicken Rice Bowl) लिखा था।
“धार्मिक विश्वास टूटा, कभी मांसाहार नहीं खाया”
संदीप ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं आज तक शाकाहार से नहीं हट पाया। अंडा तक नहीं खाया। जिम करता हूं, इसलिए मशरूम मेरी डाइट (Diet) का अहम हिस्सा है। लेकिन इस बार मुझे धोखे से नॉनवेज खिला दिया गया। यह मेरे लिए न सिर्फ आहार की गलती है बल्कि धार्मिक और मानसिक आघात भी है। मेरे विश्वास को गहरी चोट पहुंची है।
पुलिस और फूड डिपार्टमेंट तक पहुंचा मामला
घटना के बाद संदीप ने सूरजपुर थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है और साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी लिखित जानकारी भेजी है। उन्होंने फूड डिलीवरी कंपनी और रेस्टोरेंट दोनों पर लापरवाही और धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि, युवक से विस्तृत जानकारी ली जा रही है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
संदीप ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। वीडियो में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें धोखे से नॉनवेज परोसा गया। इसके बाद स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
कंपनी और रेस्टोरेंट की चुप्पी
घटना के बाद संदीप ने जोमैटो (Zomato) और कैलिफोर्निया बर्रिटो रेस्टोरेंट (California Burrito Restaurant) से संपर्क किया, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। यह घटना केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं मानी जा रही। स्थानीय शाकाहारी समुदाय का कहना है कि ऑनलाइन डिलीवरी ऐप्स और रेस्टोरेंट्स की लापरवाही से धार्मिक मान्यताओं और आस्थाओं को ठेस पहुंच सकती है। लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई हो और दोषियों पर जुर्माना लगाया जाए।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।