भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, दुबई में होगा मुकाबला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

National News (21/09/2025): एशिया कप (Asia Cup) 2025 के सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच एक बार फिर क्रिकेट का महामुकाबला होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा। दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह मुकाबला न सिर्फ रोमांचक होगा बल्कि फाइनल की दिशा भी तय कर सकता है।

पिछली भिड़ंत में भारत रहा था हावी

पिछले हफ्ते हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया था। हालांकि पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में बाकी मैच जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की की और अब उसकी नजर पिछली हार का बदला लेने पर होगी। दूसरी ओर, भारत इस मैच को जीतकर फाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा। ऐसे में मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।

मैदान के बाहर भी गर्म रहा माहौल

भारत-पाकिस्तान का पिछला मैच मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहा था। टॉस के वक्त दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और न ही टीम शीट का आदान-प्रदान किया। मैच खत्म होने के बाद भी खिलाड़ियों के बीच कोई दोस्ताना माहौल नजर नहीं आया। पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को हटाने की अपील तक की थी, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस बार भी हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर उतर सकते हैं, जबकि संजू सैमसन को चौथे स्थान पर मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे बल्लेबाजी को गहराई देंगे। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन में जिम्मेदारी उठाएंगे।

पाकिस्तान की संभावित टीम और पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान की ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और सैम अयूब पर होगी, जबकि फखर जमान और मोहम्मद हारिस टीम को मजबूती देंगे। कप्तान सलमान आगा और हसन नवाज मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में शाहीन शाह अफ़रीदी और हारिस रऊफ अहम भूमिका निभाएंगे। दुबई की पिच धीमी है और पहली पारी का औसत स्कोर महज 139 रन रहा है। ऐसे में स्पिनरों की अहमियत बढ़ जाएगी, जो भारत की ताकत है।

मौसम और प्रसारण की जानकारी

दुबई में मुकाबले के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि 34 डिग्री तापमान और 62% नमी खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश करेगी। फैंस इस मैच का मजा SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए ले सकते हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।