यमुना प्राधिकरण ड्रा: आवेदकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू, 451 को मिला प्लॉट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (01 जनवरी 2025): यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना के तहत बीते 27 दिसंबर को आयोजित ड्रा में चयनित नहीं हुए आवेदकों की धनवापसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 31 दिसंबर से धनराशि लौटाने का कार्य आरंभ हो चुका है और बुधवार तक यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

1.11 लाख आवेदकों में से सिर्फ 451 को मिला प्लॉट

यमुना प्राधिकरण की इस आवासीय भूखंड योजना में कुल 1,11,703 आवेदकों ने आवेदन किया था। हालांकि, ड्रा में केवल 451 आवेदकों को ही भूखंड आवंटित किए गए। शेष आवेदकों की धनराशि लौटाई जा रही है। शनिवार और रविवार को बैंक अवकाश होने के कारण धनवापसी में देरी हुई, लेकिन अब यह प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

धनवापसी में गड़बड़ी होने पर संपर्क करें

यदि किसी आवेदक को किसी कारणवश धनराशि वापस नहीं मिलती है, तो वे यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि कई बार खाते के नंबर या नाम में त्रुटियों के कारण धनवापसी में अड़चन आ जाती है। ऐसी स्थिति में आवेदकों से जल्द से जल्द समाधान के लिए कार्यालय आने का अनुरोध किया गया है।

आवासीय योजना में बढ़ी रुचि

यमुना प्राधिकरण की 451 आवासीय भूखंड योजना को लेकर आवेदकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। योजना के तहत बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिससे प्राधिकरण की योजनाओं की लोकप्रियता और बढ़ती मांग का अंदाजा लगाया जा सकता है।

आवेदकों को सलाह दी गई है कि धनवापसी की स्थिति की निगरानी करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए समय पर आवश्यक कदम उठाएं। यमुना प्राधिकरण ने धनवापसी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने का भरोसा दिया है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।