“लोकतंत्र की लूट नया नहीं, संगठित रैकेट से काटे गए हजारों वोट”: सौरभ भारद्वाज

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (19/09/2025): आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि राहुल गांधी द्वारा उठाए गए vote deletion के आरोप बिल्कुल नए नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी पहले ही इस मुद्दे पर कई बार चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित कर चुकी है।

भारद्वाज ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा (Assembly) और शाहदरा में press conferences कर AAP ने खुलासा किया था कि वहां बड़ी संख्या में मतदाता सूची से नाम गायब किए जा रहे हैं। “नई दिल्ली विधानसभा से, जहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे, करीब 42,000 वोट पहले ही काटे जा चुके थे,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री आतिशी ने तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सात पन्नों की चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे की गंभीरता दर्शाई थी। कई शिकायतें ऐसी भी आईं जिनमें लोगों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी एप्लीकेशन (application) नहीं दी, इसका मतलब यह है कि fake applications के आधार पर वोट काटे गए।

भारद्वाज ने सवाल उठाया कि जब आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने 9 जनवरी को इस मामले पर पत्र लिखा, तो चुनाव आयोग ने क्या कार्रवाई की? “जब RTI (Right to Information) में पूछा गया कि जांच किस अथॉरिटी (authority) को सौंपी गई है, तो जवाब मिला कि यह व्यक्तिगत जानकारी है। यहां तक कि FIR (First Information Report) पर भी ‘no information available’ का जवाब दिया गया। यह चुनाव आयोग और भारत सरकार दोनों के लिए शर्मनाक है,” उन्होंने कहा।

AAP नेता ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेंद्र कुमार और पूर्व CEC राजीव कुमार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह एक संगठित रैकेट है और लोकतंत्र की लूट (loot of democracy) हो रही है। जिस काम को चुनाव आयोग को करना चाहिए, वह दिल्ली के मुख्यमंत्री को करना पड़ रहा था।”


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।