New Delhi News (19/09/2025): एप्पल के नए iPhone 17 सीरीज ने लॉन्च के साथ ही भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। राजधानी दिल्ली के साकेत एप्पल स्टोर के बाहर आज सुबह का नजारा देखने लायक था। लंबी कतारों में खड़े ग्राहक रातभर इंतजार करते दिखे ताकि वे सबसे पहले अपने हाथों में नया आईफोन पकड़ सकें। यही हाल मुंबई में भी रहा, जहां सुबह-सुबह iPhone 17 Pro Max की डिमांड देखते ही बन रही थी।
ग्राहकों का कहना है कि इस बार iPhone 17 में पूरी तरह नया डिजाइन, अपग्रेडेड कैमरा और बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस ने इसे खास बना दिया है। एक कस्टमर ने कहा कि यह फोन पिछले iPhone 15 Pro Max से कहीं ज्यादा पावरफुल है और इसका गेमिंग एक्सपीरियंस नए Bionic चिप की वजह से शानदार साबित होगा। वहीं नए कलर वेरिएंट ने भी यूजर्स को खूब आकर्षित किया है।
कंपनी ने इस बार मार्केट में कई मॉडल उतारे हैं। इनमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Max और सबसे यूनिक मॉडल iPhone Air शामिल है। iPhone Air को अब तक का सबसे पतला आईफोन बताया जा रहा है जिसकी मोटाई सिर्फ 5.16 mm है। इसके साथ ही Apple ने Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए हैं।
लॉन्च के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि एप्पल का क्रेज दुनियाभर में क्यों सबसे अलग है। लोग कहते हैं कि आईफोन खरीदना सिर्फ एक फोन लेना नहीं बल्कि एक प्रीमियम एक्सपीरियंस है। iPhone 17 सीरीज के साथ एप्पल ने फिर यह जता दिया है कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में उसका कोई मुकाबला नहीं। अब देखना यह है कि लोगों को इनमें से कौन सा मॉडल सबसे ज्यादा लुभाता है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।