यूपी में 13 वरिष्ठ IPS अफसरों का ट्रांसफर, गौतमबुद्ध नगर के Addl CP का भी हुआ तबादला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा, (2 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 13 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जारी इस ट्रांसफर लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर बबलू कुमार (Addl CP Bablu Kumar) का भी नाम शामिल है। उन्हें अब लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय पुलिस, कमिश्नरेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस महकमे में यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लंबे समय से एडिशनल पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात बबलू कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई। अब उन्हें लखनऊ में नई जिम्मेदारी दी गई है, जहां वे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) का पद संभालेंगे।

प्रदेश सरकार ने सभी तबादलारत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करें। इस प्रशासनिक फेरबदल का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा पुलिस प्रशासन में सुधार लाना है।

बबलू कुमार का गौतमबुद्ध नगर में कार्यकाल सराहनीय रहा है। उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण अभियानों को अंजाम दिया गया और अपराध नियंत्रण में सफलता मिली। उनके तबादले के बाद गौतमबुद्ध नगर में नए अधिकारी की तैनाती जल्द की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और सुधार की उम्मीद की जा रही है। गौतमबुद्ध नगर के निवासियों को अब नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आने का इंतजार है, जबकि बबलू कुमार को लखनऊ में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपकर सरकार ने उनके अनुभव और कार्यकुशलता पर भरोसा जताया है।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।