ग्रेटर नोएडा में 15 सितंबर से शुरू होगा CBSE नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट, 9 टीमें होंगी शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (14/09/2025): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक वर्ग में खेला जाएगा। देशभर से चुनी गई नौ टीमें इसमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन 20 सितंबर तक चलेगा।

एस्टर स्कूल (Aster Public School) को मिली मेजबानी

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी ग्रेटर नोएडा स्थित एस्टर स्कूल को सौंपी गई है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टूर्नामेंट का संचालन कुल छह मैदानों पर किया जाएगा, जिनमें एस्टर स्कूल का मैदान प्रमुख रहेगा।एस्टर इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. वी.के. शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. शांवरी बनर्जी, वाइस प्रिंसिपल रचना शुक्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स अफजल अहमद ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि मैदानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट देशभर के प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का शानदार अवसर देगा। प्रतियोगिता से नई क्रिकेट प्रतिभाओं को निखरने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिलेगा।

जर्सी का हुआ अनावरण

शनिवार को एस्टर स्कूल कैंपस में टूर्नामेंट की जर्सी का अनावरण किया गया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन और खेल विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सभी मैच सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होंगे और खिलाड़ियों के लिए आवश्यक चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रोजाना अलग-अलग मैदानों पर मुकाबले होंगे। शहीद विजन सिंह इंटरनेशनल मैदान और एस्टर स्कूल सहित कई स्थानों पर मैच खेले जाएंगे। 20 सितंबर को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।