बीमार बेटे की पीड़ा ना सह सकी मां, दोनों ने 13वीं मंजिल से लगाई मौत की छलांग

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (13/09/2025): ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र की ACE सिटी सोसायटी शनिवार सुबह उस समय मातम में बदल गई, जब एक महिला ने अपने 11 वर्षीय बेटे के साथ अपार्टमेंट की 13वीं मंजिल से छलांग लगा दी। मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सुबह लगभग 10 बजे का है, जब सोसाइटी के लोगों ने अचानक तेज चीख-पुकार और गिरने की आवाज सुनी। नीचे पहुंचकर देखा तो खून से लथपथ दोनों के शव जमीन पर पड़े थे।

मृतका की पहचान साक्षी चावला (37) के रूप में हुई है, जो अपने पति दर्पण चावला (40) और बेटे दक्ष (11) के साथ इस सोसाइटी में रहती थीं। दर्पण चावला एक प्रतिष्ठित कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। बताया जा रहा है कि बेटा दक्ष लंबे समय से गंभीर मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। उसकी हालत को लेकर माता-पिता लगातार परेशान रहते थे।

करीबियों और पड़ोसियों के मुताबिक, बच्चे की हालत ने साक्षी को मानसिक रूप से तोड़ दिया था। वह कई महीनों से तनाव में थीं और खुद भी दवाइयों का सेवन कर रही थीं। आसपास के लोगों से अक्सर वह अपना दर्द साझा करती थीं और कहती थीं कि जीवन अब असहनीय हो गया है।

सुसाइड नोट में लिखा- “अब और परेशानी नहीं देना चाहते”

घटना स्थल से पुलिस को एक छोटा सा सुसाइड नोट मिला। इसे साक्षी ने कूदने से पहले अपने हाथ में कसकर पकड़ा हुआ था। नोट में उन्होंने अपने पति से क्षमा मांगते हुए लिखा कि “हम दुनिया छोड़ रहे हैं, सॉरी… अब तुम्हें और परेशान नहीं करना चाहते। हमारी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार मत ठहराना।”

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उत्तराखंड के गढ़ी नेगी गांव के रहने वाले इस परिवार ने बेटे की सलामती के लिए कई अस्पतालों में इलाज कराया और गुरुद्वारों में भी अरदास लगवाई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। मानसिक स्थिति बिगड़ने के चलते बेटे को स्कूल में दाखिला तक नहीं दिलाया गया था।शनिवार सुबह जब यह दर्दनाक घटना हुई, उस वक्त दर्पण चावला घर पर ही मौजूद थे और सो रहे थे। बाहर अचानक शोर-शराबा सुनकर वह भी घबराकर बाहर निकले, लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida Shakti Mohan Awasthi) के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, बच्चा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रही है और प्राथमिक जांच में कोई साजिश या बाहरी दबाव सामने नहीं आया है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस हृदयविदारक घटना के बाद सोसाइटी में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग दंपति के दर्द और मजबूरी को याद कर दुखी हैं। पड़ोसियो के अनुसार बच्चे की बीमारी ने पूरे परिवार को भीतर से तोड़ दिया था, लेकिन कोई यह अंदाजा नहीं लगा सका कि हालात इतने विकट हो जाएंगे। यह घटना मानसिक स्वास्थ्य और अवसाद से जूझ रहे परिवारों की स्थिति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है, जहां लंबे संघर्ष के बाद हताशा इतनी गहरी हो सकती है कि लोग अपनी जिंदगी ही खत्म करने का कदम उठा लें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।