New Delhi News (12/09/2025): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (Delhi University Students’ Union – DUSU) चुनाव को लेकर राष्ट्रीय छात्र संघ (National Students’ Union of India – NSUI) ने उम्मीदवारों की संतुलित टीम मैदान में उतारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक (Workers’ Meeting) के दौरान पैनल का परिचय कराते हुए कहा कि 18 सितंबर को होने वाले चुनाव में एनएसयूआई 4-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार युवाओं की अनदेखी (Neglect of Youth) की है और फीस वृद्धि (Fee Hike) जैसे फैसलों से शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी जी से प्रेरित होकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र इस बार एनएसयूआई पैनल को भारी बहुमत से विजयी बनाएंगे।”
पैनल में अध्यक्ष पद (President Post) के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी (बैलट नं. 5), उपाध्यक्ष (Vice President) पद के लिए राहुल झांसला (बैलट नं. 2), सचिव (Secretary) पद के लिए कबीर (बैलट नं. 2) और सहसचिव (Joint Secretary) पद के लिए लवकुश भड़ाना (बैलट नं. 5) शामिल हैं। यादव ने दावा किया कि यह टीम छात्रों की समस्याओं को दूर करने और सुविधाओं को सुनिश्चित करने में पूरी तरह सक्षम है।
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इस बार नई रणनीति (New Strategy) के साथ मैदान में है और छात्रों के हितों (Student Interests) को ही चुनाव प्रचार का मूल एजेंडा बनाया गया है। बैठक में पूर्व सांसद डॉ. उदित राज, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, पूर्व विधायक डॉ. बिजेंद्र सिंह, रागिनी नायक और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
देवेंद्र यादव ने विश्वास जताया कि छात्रों के सहयोग (Student Support) से एनएसयूआई का यह पैनल दिल्ली विश्वविद्यालय में बदलाव और छात्र हितों की मजबूत आवाज बनेगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।