लखनऊ (11 सितंबर 2025): कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने “कौशल महोत्सव – लखनऊ 2025” के तीसरे संस्करण की घोषणा की है। यह दो दिवसीय आयोजन 16 और 17 सितंबर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज ग्राउंड, लखनऊ में होगा। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे।
महोत्सव में 100 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां और संस्थान शामिल होंगे, जो 20 से अधिक क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, बीएफएसआई, स्वास्थ्य सेवा, एयरोस्पेस और ग्रीन जॉब्स में अवसर उपलब्ध कराएंगे। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 35,000 से अधिक अवसर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 7,500 से अधिक रोजगार और अपरेंटिसशिप केवल लखनऊ के लिए उपलब्ध होंगे। इनमें विशेष रूप से अपरेंटिसशिप पर जोर दिया गया है, जहां आईटीआई, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं के लिए 6,900 से अधिक पद होंगे।
रक्षा क्षेत्र की कई प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम जैसे बीएचईएल, बीईएल, एचएएल, बीईएमएल, हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड और मज़गाँव डॉक शिपयार्ड इस आयोजन का हिस्सा होंगी। इससे न केवल युवाओं को बड़े पैमाने पर भर्ती के अवसर मिलेंगे बल्कि उद्योग जगत से जुड़ाव भी और मजबूत होगा। आयोजन में डिजिटल स्किलिंग, करियर गाइडेंस, इंटरैक्टिव स्किल जोन और इंडियास्किल्स प्रतियोगिता के पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
युवाओं के लिए यह महोत्सव विशेष आकर्षण लेकर आ रहा है, जहां वे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डेटा एनालिटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और साइबर सिक्योरिटी जैसे उभरते करियर क्षेत्रों से भी परिचित हो सकेंगे। यहां उपलब्ध पैकेज ₹13,000 से ₹25,000 या उससे अधिक तक होंगे, जिससे विभिन्न स्तर के उम्मीदवार अपनी योग्यता और आकांक्षा के अनुरूप अवसर चुन सकेंगे।

उत्तर प्रदेश ने 2018-19 से अब तक 3.21 लाख से अधिक युवाओं को नेशनल अपरेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम के तहत अवसर दिए हैं, जिनमें से इस वित्तीय वर्ष में ही 41,940 से अधिक नियुक्तियां हुई हैं। राज्य में करीब 6,979 प्रतिष्ठान इस पहल से जुड़ चुके हैं। यह महोत्सव राज्य की प्राथमिकताओं जैसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी), लेदर, टेक्सटाइल, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और हाई-टेक हब्स में निवेश को भी बढ़ावा देगा।
मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री श्रीशैल मालगे ने कहा कि यह महोत्सव केवल रोजगार मेला नहीं बल्कि कौशल, अवसर और उद्योग को जोड़ने वाला राष्ट्रीय मंच है। इस मौके पर मंत्रालय और एनएसडीसी के वरिष्ठ अधिकारी तथा रक्षा मंत्रालय के सलाहकार भी उपस्थित रहे।
कौशल महोत्सव – लखनऊ 2025 को भविष्य की नौकरियों के लिए युवाओं को तैयार करने, रोजगार और अपरेंटिसशिप को बढ़ावा देने और भारत को 2047 तक कौशल राजधानी बनाने के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।