New Delhi News (11 September 2025): देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो आतंकी – आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो मुंबई के रहने वाले हैं। तीसरे आतंकी अशहर उर्फ दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां वह 2025 से छात्र बनकर छुपा हुआ था। इसके अलावा एक आतंकी हैदराबाद और एक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की छापेमारी के दौरान अशहर दानिश के पास से पिस्टल और कई डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि सभी गिरफ्तार आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल सेल से जुड़े हुए थे और उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस नेटवर्क से जोड़ना था। खास बात यह है कि दानिश और आफताब केमिकल हथियार बनाने में विशेषज्ञ बताए जा रहे हैं। उनके पास से बरामद रसायन और उपकरण इस बात की पुष्टि करते हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा किए गए इस ऑपरेशन के तहत कई राज्यों में छापेमारी हुई और अब तक 12 ठिकानों पर दबिश दी गई है। पुलिस ने आठ से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। बरामद सामान में हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट और सल्फर पाउडर जैसे रसायन, साथ ही PH वैल्यू चेकर, वेटिंग मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स और रेस्पिरेटरी मास्क मिले हैं। इसके अलावा एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डायोड्स भी जब्त किए गए हैं। बॉल बेयरिंग भी बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जा सकता है।
शुरुआती जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क देशभर में बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था। एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इन आतंकियों के निशाने पर कौन-कौन से स्थान थे और इस मॉड्यूल की पहुंच कितनी गहरी है। हाल ही में दिल्ली से गिरफ्तार आतंकी आफताब की योजना भी राजधानी में बड़े हमले की थी। वहीं रांची में पकड़ा गया दानिश उससे सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था। फिलहाल सभी गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े और भी राज़ खंगाल रही हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।