New Delhi News (09/09/2025): नई दिल्ली में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं और दोनों स्थानों पर डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ते की तैनाती कर दी गई। पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर लोगों को सुरक्षित करने के लिए व्यापक कदम उठाए।
दमकल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी दी कि धमकी के संबंध में उन्हें अलग से कॉल भी प्राप्त हुई थी। इसके बाद एहतियातन कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं दिल्ली पुलिस ने बताया कि ईमेल में मुख्यमंत्री सचिवालय और एमएएमसी दोनों जगह संभावित विस्फोट का जिक्र था। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दलों ने दोनों जगहों को घेरे में लेकर तलाशी शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाली कमान
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने बताया कि सचिवालय में अतिरिक्त डीसीपी (मध्य), एसीपी कमला मार्केट और एसएचओ आईपी एस्टेट समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। वहीं एमएएमसी में आईपी एस्टेट थाने के अतिरिक्त यातायात अधिकारी (एटीओ) ने तलाशी अभियान की देखरेख की। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए गए हैं और घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
विभिन्न एजेंसियां हुई सक्रिय
सूचना मिलते ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी अलर्ट कर दिया गया। सभी एजेंसियों ने मिलकर समन्वित तरीके से तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि चाहे ऐसी धमकियां बाद में फर्जी निकलें, लेकिन उन्हें कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता।
हालिया फर्जी धमकियों की कड़ी
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली और आसपास के कई स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों को इस तरह की धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं। इस वजह से सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क थीं। मौजूदा घटना ने एक बार फिर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और साइबर निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।