New Delhi News (08/09/2025): सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और विपक्षी इंडिया गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Raddy) ने संसद सदस्यों को भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2-3 दिनों में होने वाला उपराष्ट्रपति चुनाव केवल एक संवैधानिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि देश की आत्मा और भविष्य से जुड़ा हुआ फैसला है।
“देश के हित में सोच-समझकर करें मतदान”
रेड्डी ने कहा, “माननीय सदस्यगण, मैं आपसे दरखास्त करता हूं कि मतदान करते समय किसी व्यक्तिगत या राजनीतिक हित से ऊपर उठकर केवल देश के हित को ध्यान में रखें। आपका निर्णय मेरे या आपके पक्ष में नहीं होना चाहिए, बल्कि भारत की एकता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए होना चाहिए।”
“जो भी फैसला होगा, मैं स्वीकार करूंगा”
अपने वक्तव्य में रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वे संसद की सामूहिक इच्छा का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे परिणाम उनके पक्ष में आए या नहीं, वे उसे पूरे हृदय से स्वीकार करेंगे। उनका कहना था कि यह चुनाव केवल उपराष्ट्रपति पद के लिए वोट नहीं है, बल्कि यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और आत्मा के लिए वोट है।
“आने वाली पीढ़ियों के लिए बनाएं मजबूत विरासत”
रेड्डी ने सांसदों से आह्वान किया कि वे ऐसा निर्णय लें जिससे गणतंत्र और मजबूत हो और एक ऐसी विरासत बने जिस पर आने वाली पीढ़ियां गर्व कर सकें। अपने संबोधन का समापन करते हुए उन्होंने कहा, “अब फैसला भारत की जनता और उनके प्रतिनिधियों के हाथ में है।”
वहीं भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज, सुदर्शन रेड्डी, विपक्ष के गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार हैं और उन्होंने वोट के लिए अपील किया है। जब कोई जज चुनावी अखाड़े में आता है और बड़ी-बड़ी बातें करता है, तो सवाल तो उठेगा ही। आज अखबार में उनका एक बयान छपा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘Vote for me to save the Soul of the Nation’.
प्रसाद ने कहा कि दूसरी ओर उन्होंने चारा घोटाले में दोषी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। आप किस तरह के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल रहे हैं, जो घोटाले में दोषी है? यह पाखंड है। कृपया Soul of the Nation की बात आप न करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।