कैलाश इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मना विश्व फिजियोथेरेपी दिवस, ‘हेल्दी एजिंग’ रहा थीम
टेन न्यूज नेटवर्क
Greater Noida News (08 September 2025): कैलाश इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज (Kailash Institute of Nursing & Paramedical Sciences) में 8 सितम्बर 2025 को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस (World Physiotherapy Day) बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस वर्ष का थीम “हेल्दी एजिंग” रखा गया, जिसके अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर विशेष चर्चा हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक संदीप गोयल, मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कौशिक (PT), वाइस प्रेसिडेंट IAP हरियाणा डॉ. सरू बंसल (PT), जिला अध्यक्ष IAPWC नोएडा डॉ. प्रशांत कौशिक (PT), जनरल सेक्रेटरी IAP गौतमबुद्ध नगर शाखा सहित संस्थान के प्रबंध समिति सदस्य, संकाय और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। प्रधानाध्यापिका मोनिका, डीन विभूति, रचना, साक्षी तथा डॉ. मधुरी सैनी और डॉ. आकांक्षा निधारी ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
विशेष व्याख्यानों की श्रृंखला में डॉ. विनोद कौशिक ने “21वीं सदी में फिजियोथेरेपी: नए ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी” विषय पर विचार प्रस्तुत किए। वहीं डॉ. सरू बंसल ने जेरियाट्रिक जनसंख्या में पैरालिसिस के प्रभाव पर जानकारी दी। डॉ. प्रशांत कौशिक ने फिजियोथेरेपी के विकास और इतिहास पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और केक कटिंग समारोह का भी आयोजन किया गया। समापन अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक और सभी फिजियोथेरेपी स्टाफ द्वारा आभार प्रकट किया गया।
संस्थान की ओर से संदेश दिया गया कि फिजियोथेरेपी केवल उपचार का साधन ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवन और “हेल्दी एजिंग” की कुंजी भी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।