अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (08/09/2025): दादरी थाना क्षेत्र के बोडाकी गांव में सोमवार को पुलिस ने एक निर्माणाधीन मकान में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में तैयार पटाखे एवं विस्फोटक सामग्री जब्त की है। यह फैक्ट्री दशहरा और दीपावली के त्योहारों के मद्देनज़र बड़े पैमाने पर पटाखे तैयार कर रही थी।
फैक्ट्री से मिला विस्फोटक सामग्री का जखीरा
पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से 1004 किलोग्राम तैयार अनार पटाखे, 100 बोरी नलकी, और मैग्नीशियम पाउडर, स्मैकलेस पाउडर, कटन पाउडर, टीआई पाउडर जैसे कई ज्वलनशील रसायनों को बरामद किया है। इसके अलावा मौके से 6 दाब मशीनें, एक इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन, स्प्रे मशीन और इलेक्ट्रिक कांटा भी जब्त किया गया है। बरामद उपकरणों से यह स्पष्ट है कि वहां पटाखों का निर्माण और पैकिंग बड़े स्तर पर हो रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं: रामलखन (33 वर्ष), निवासी भनैडा खुर्द, थाना टीला मोड़, गाजियाबाद; आजाद (20 वर्ष), निवासी फरकनगर; राजेंद्र (19 वर्ष), निवासी चकरिया, थाना बेहड़ा, बहराइच। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर आगामी त्योहारों में उन्हें बाजार में बेचने की तैयारी कर रहे थे।
इस पूरे ऑपरेशन की सफलता में स्थानीय खुफिया तंत्र और गोपनीय सूचना की अहम भूमिका रही। एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में अत्यधिक मात्रा में खतरनाक रसायन और उपकरण मिलने से यह साबित होता है कि यहां बड़े पैमाने पर पटाखों का अवैध कारोबार चल रहा था।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनका संबंध किसी अंतरराज्यीय विस्फोटक तस्करी गिरोह से है।
गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह घनी आबादी के नजदीक है। ऐसे में समय रहते कार्रवाई न होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। अवैध रूप से ज्वलनशील रसायनों का भंडारण और प्रयोग स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरा था। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पटाखा निर्माण जैसे कार्य केवल अधिकृत लाइसेंसधारकों के माध्यम से ही किए जा सकते हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।