सीएम योगी ने की गौतमबुद्ध नगर के विकास कार्यों की समीक्षा, कई परियोजनाओं पर चर्चा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 दिसंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के विकास कार्यों की रविवार को दिल्ली स्थित यूपी सदन में समीक्षा की। इस बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण से जुड़े विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं के तहत किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष औद्योगिक विकास, निवेश, भूमि उपलब्धता, और किसानों से संबंधित समस्याओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर में निर्माणाधीन फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि इन दोनों प्रमुख परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, नोएडा प्राधिकरण के तहत चल रहे अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जैसे कि नोएडा एलिवेटेड रोड, सेक्टर-151ए में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन, और सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक।
हालांकि, ग्रेप-4 (ग्रीन रिस्पॉन्सिबल एनवायरनमेंटल पॉलिसी) के कारण कई विकास परियोजनाएं विलंबित हो रही हैं, और इस पर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आवंटन नीति पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें बताया गया कि कितने बिल्डरों ने पैसे जमा किए और कितने फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री हुई।
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि अब तक नोएडा प्राधिकरण में बिल्डरों ने करीब 500 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं। बैठक में तीनों प्राधिकरणों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ), और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। यह बैठक राज्य सरकार के प्रयासों को तेज करने और गौतमबुद्ध नगर में जारी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।