अंगीकार 2025 अभियान का शुभारंभ, पीएमएवाई-यू 2.0 को मिलेगा नया आयाम

टेन न्यूज नेटवर्क

National News (05 September 2025): केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 (पीएमएवाई-यू 2.0) के अंतर्गत लास्ट माइल आउटरीच अभियान “अंगीकार 2025” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्रालय के सचिव श्रीनिवास कटिकिथला, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक (एचएफए) कुलदीप नारायण तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अंगीकार 2025 का उद्देश्य पीएमएवाई-यू 2.0 के बारे में व्यापक जनजागरूकता पैदा करना, आवेदनों के सत्यापन में तेजी लाना और पहले से स्वीकृत घरों के निर्माण कार्य को गति देना है। इसके साथ ही यह अभियान हितधारकों को क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर लो-इनकम हाउसिंग (CRGFTLIH) योजना के बारे में भी जानकारी देगा। अभियान के तहत सामुदायिक लामबंदी, लक्षित जुड़ाव और भारत सरकार की अन्य योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से अंतिम छोर तक वितरण और समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही, पीएमएवाई-यू लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

पीएमएवाई-यू के अंतर्गत अब तक 120 लाख घर स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिनमें से 94.11 लाख घर बनकर तैयार हो चुके हैं और लाभार्थियों को सौंपे जा चुके हैं। अंगीकार 2025 शेष घरों के निर्माण को सुगम बनाएगा। सितंबर 2024 में शुरू हुई पीएमएवाई-यू 2.0 के तहत शहरी भारत के एक करोड़ अतिरिक्त परिवारों को पक्का घर बनाने या खरीदने के लिए सरकार की ओर से ₹2.50 लाख तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

अंगीकार 2025 दो महीने (4 सितंबर से 31 अक्टूबर 2025) तक देश के 5,000 से अधिक शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में चलाया जाएगा। इस दौरान घर-घर संपर्क, सामुदायिक अभियानों, शिविरों, ऋण मेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। अभियान का एक प्रमुख आकर्षण “प्रधानमंत्री आवास मेला – शहरी” होगा, जिसका आयोजन जिला मुख्यालयों और बड़े नगर निगमों में किया जाएगा। यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा – पहला 17 से 27 सितंबर और दूसरा 16 से 31 अक्टूबर 2025 तक।

पीएम आवास मेला – शहरी लाभार्थियों को योजना से जोड़ने, विभिन्न सेवाओं के अभिसरण और सामुदायिक पहुँच को मजबूत बनाने का मंच प्रदान करेगा। वहीं, अभियान की गति बनाए रखने के लिए वार्ड, क्लस्टर और शहर स्तर पर भी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

कुलदीप नारायण, संयुक्त सचिव एवं प्रबंध निदेशक, ने अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीतियों पर चर्चा की। अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर को पीएमएवाई-यू आवास दिवस भी मनाया जाएगा।

अंगीकार 2025 सरकार की उस प्रतिबद्धता को दोहराता है जिसके तहत “सभी के लिए आवास” लक्ष्य को पूरा करने और समाज के कमजोर वर्गों तक आवास योजना का लाभ पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।