बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ करणी सेना का पैदल मार्च, सरकार से कार्रवाई की मांग

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 दिसंबर 2024 ): बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के नेतृत्व में शनिवार को एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। इस मार्च में करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। यह विरोध मार्च अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर परिचौक से होता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पहुंचा, जहां एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर समाप्त हुआ।

हिंदुओं पर अत्याचार की कड़ी निंदा

ठाकुर धीरज सिंह ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ जबरन धर्मांतरण, दुष्कर्म और नरसंहार की घटनाएं लगातार हो रही हैं। उन्होंने इसे घोर निंदनीय और अमानवीय बताते हुए कहा कि यह घटनाएं हिंदू समाज की सहनशक्ति की परीक्षा ले रही हैं।

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इन घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई के लिए संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से कदम नहीं उठाए गए, तो श्री राजपूत करणी सेना सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन करेगी।

10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के माध्यम से जताया आक्रोश

संगठन के जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा कर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग की।

इस मौके पर राम अवतार सोलंकी, दलवीर सिंह सिसोदिया, डॉ. सतेन्द्र सिंह, अनूप सिंह राठौर, संतपाल सिंह सिसोदिया, अनिल शर्मा, चैनपाल प्रधान, हरेंद्र सिंह, ज्योति सिंह, सतेन्द्र सिसोदिया, राकेश चौहान, फिरे चौहान, और आरती शर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। मार्च के दौरान लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर रोक लगाने और भारत सरकार से इस मामले में निर्णायक कदम उठाने की मांग की।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।