दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश बना परेशानी का सबब, जाम से लोगों का हाल बेहाल

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (01/08/2025): दिल्ली-एनसीआर में सोमवार से जारी भारी बारिश ने एक बार फिर से जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा की प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं। एनएच-8 पर महिपालपुर से धौलाकुआं की ओर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है, वहीं लिबासपुर अंडरपास घंटों से ठप पड़ा है। लोग सड़क पर फंसे हुए हैं और ऑफिस से घर लौटने वाले कर्मचारियों को खासा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

महरौली-गुरुग्राम रोड और उत्तम नगर में दिक्कत

महरौली-गुरुग्राम रोड पर अहिंसा स्थल से लेकर कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन तक पूरी तरह जाम की सूचना है। इसके अलावा छतरपुर से तिवोली रोड और कुतुब मीनार रोड भी ठप पड़े हैं। पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। ट्रैफिक पुलिस लगातार अपडेट जारी कर रही है, लेकिन भारी बारिश और पानी भरने की वजह से हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देर शाम तक दिल्ली के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इससे जाम की समस्या और गहरी हो सकती है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक की जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलें। भारी बारिश का असर दिल्ली मेट्रो पर भी नजर आ रहा है, जहां भीड़ अचानक बढ़ गई है क्योंकि लोग सड़क मार्ग से बचकर मेट्रो का रुख कर रहे हैं।

यातायात पुलिस की एडवाइजरी

दिल्ली यातायात पुलिस ने द्वारका क्षेत्र में यात्रा करने वाले लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। 2 और 3 सितंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोड नंबर 224, 205, 221, गोल्फ लिंक रोड और यूईआर-II पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन रास्तों से बचें, सार्वजनिक परिवहन का अधिक इस्तेमाल करें और डायवर्जन संकेतों का पालन करें।

यात्रियों को दी गई जरूरी सलाह

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले पर्याप्त समय का प्रावधान रखें और अनावश्यक रूप से गाड़ी लेकर सड़क पर न निकलें। बारिश के दौरान कई जगहों पर पानी भरने की वजह से वाहन बंद पड़ रहे हैं और स्थिति और बिगड़ रही है। ऐसे में लोगों को धैर्य बनाए रखने, वैकल्पिक मार्ग अपनाने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।