DPL 2025 Final: नीतीश राणा बने हीरो, दिल्ली लायंस बनी चैंपियन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (01/09/2025): दिल्ली प्रीमियर लीग (Delhi premier league) 2025 का रोमांचक फाइनल रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान नीतीश राणा की नाबाद पारी ने टीम को जीत की राह दिखाई और उन्हें फाइनल का हीरो बना दिया।

किंग्स का दमदार स्कोर लेकिन जीत अधूरी

पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 173 रन बनाए। युगल सैनी ने 48 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, वहीं प्रियांशु विजयरन ने महज 24 गेंदों में 50 रन बनाकर धुआंधार बल्लेबाजी की। हालांकि कप्तान जोंटी सिंधु और अन्य बल्लेबाज बड़े स्कोर नहीं बना पाए, जिसके चलते किंग्स का स्कोर मजबूत होते हुए भी निर्णायक साबित नहीं हुआ।

कप्तान राणा की मैच जिताऊ पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लायंस की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन कप्तान नीतीश राणा ने टीम को संभाल लिया। उन्होंने 49 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी फाइनल की असली गेम-चेंजर रही। इसी पारी की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और टीम को विजेता बनाया।

ऋतिक शौकीन का अहम योगदान

राणा के साथ ऋतिक शौकीन ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए और कप्तान के साथ मिलकर जीत की साझेदारी बनाई। कृष यादव (13 रन) और अंकित कुमार (20 रन) ने थोड़े रन जरूर जोड़े, लेकिन राणा-ऋतिक की जोड़ी ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लायंस को खिताबी जीत दिला दी।

गेंदबाजों का संतुलित खेल

लायंस के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ठ ने 2-2 विकेट झटके और किंग्स की रनगति पर रोक लगाने की कोशिश की। वहीं किंग्स की ओर से सिमरजीत सिंह ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि अरुण पुंडीर और तेजस बारोका को एक-एक सफलता मिली। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक बनाए रखा।

DPL को मिली नई चैंपियन

इस जीत के साथ वेस्ट दिल्ली लायंस ने डीपीएल 2025 का ताज अपने नाम किया। पिछले सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स चैंपियन बनी थी, लेकिन इस बार लायंस ने अपनी दहाड़ से खिताब पर कब्जा कर लिया। नीतीश राणा की कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ने साबित कर दिया कि वह टीम के असली लीडर हैं। इस जीत के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई और दिल्ली प्रीमियर लीग को एक बार फिर राजधानी क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच साबित कर दिया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।