“संघर्ष ही वह चाबी है जो सफलता के द्वार खोलती है” – डॉ॰ पियूष द्विवेदी | नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (29 अगस्त 2025): “संघर्ष ही वह चाबी है जो सफलता के द्वार खोलती है, बिना कठिनाइयों के प्राप्त हुई विजय कभी स्थायी नहीं होती।” – यही वाक्य डॉ॰ पियूष द्विवेदी के जीवन का मूलमंत्र रहा है। नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड के यशस्वी एवं दूरदर्शी अध्यक्ष डॉ॰ द्विवेदी ने अपने जन्मदिवस के पावन अवसर पर टेन न्यूज़ नेटवर्क से विशेष संवाद में अपने जीवन, उपलब्धियों तथा संघर्ष के विविध आयामों पर प्रकाश डाला।

डॉ॰ द्विवेदी ने स्पष्ट किया कि उनके लिए उपलब्धियों की शृंखला अनवरत चलने वाली है। वर्तमान में ग्रीन एनर्जी पर किया जा रहा उनका कार्य उनके जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। साथ ही समाजहित में सतत कार्य करना ही उनकी वास्तविक उपलब्धि है। उन्होंने कहा – “जीवन में सबसे बड़ी उपलब्धि अभी शेष है, क्योंकि जो मैं वास्तव में चाहता हूँ वह अभी पूर्ण नहीं हुआ है।”

चुनौतियों के विषय में उन्होंने कहा कि जीवन में जब भी कोई कार्य प्रारम्भ किया जाता है तो मार्ग में कठिनाइयाँ अवश्य आती हैं, लोग रोकते और उलझाते भी हैं, परंतु समय के साथ सभी समस्याओं का समाधान होता चला जाता है। जीवन के टर्निंग पॉइंट पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि उनके लिए यही सबसे बड़ा मोड़ रहा है कि जब भी उन्होंने कोई कार्य किया तो उसे पूरे मनोयोग एवं समर्पण से किया और उसी के परिणामस्वरूप सफलता प्राप्त की।

युवा वर्ग तथा नव उद्यमियों को सफलता का मंत्र देते हुए उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा – “यदि जीवन में कुछ करना चाहते हो तो उसे ठान लो। दृढ़ शक्ति एवं दृढ़ संकल्प के साथ जब मनुष्य आगे बढ़ता है तो सफलता निश्चित होती है।”

अपनी कंपनी नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगरों के कचरे और नालों के अपशिष्ट को शोधित कर हम कम्प्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) निर्मित करते हैं। इस प्रकार न केवल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण होता है बल्कि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होता है।

अपने जन्मदिवस के विशेष अवसर पर हुए आयोजन की चर्चा करते हुए डॉ॰ द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यालय प्रांगण में लगभग एक हज़ार निर्धन एवं जरूरतमंद जनों को भोजन प्रदान किया। उन्होंने कहा – “जन्मदिन मनाना और उत्सव करना एक अलग बात है, परंतु यदि समाज के लिए कुछ किया जाए तो वही वास्तविक उत्सव है।”

कौन हैं डॉ॰ पियूष द्विवेदी?

डॉ॰ द्विवेदी, नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड के अध्यक्ष हैं और नवीकरणीय ऊर्जा उद्योग में “सीबीजी मैन” के रूप में विख्यात हैं। सतत ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु उनका योगदान उल्लेखनीय है। उन्होंने उच्च प्रभावशाली प्रबंधन, व्यावसायिक नवाचार तथा संचार समाधान के क्षेत्र में दस वर्षों से अधिक अनुभव अर्जित किया है।

उनके नेतृत्व में नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड भारत की अग्रणी स्वच्छ ईंधन ऊर्जा कंपनी के रूप में विकसित हुई है, जिसने सीएनजी/सीबीजी उत्पादन, ग्रीन डीज़ल, बायो-कोल, ईवी चार्जिंग इत्यादि विविध क्षेत्रों में विस्तार किया है। 2019 में स्थापित इस कंपनी के कार्यालय ऑस्ट्रेलिया, दुबई, अज़रबैजान, जॉर्जिया और यूक्रेन में भी हैं, जबकि भारत के महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसके अत्याधुनिक संयंत्र स्थित हैं। कंपनी किसानों की आय बढ़ाने, कार्बन उत्सर्जन कम करने और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एक हरित ग्रह की परिकल्पना को मूर्त रूप दे रही है।

उपलब्धियाँ एवं सम्मान

डॉ॰ द्विवेदी को संयुक्त राज्य अमेरिका की ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी से व्यवसाय प्रबंधन में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त है। उन्हें बिज़नेस टुडे का बेस्ट सीईओ अवार्ड, अमर उजाला उदय पुरस्कार, दैनिक जागरण उद्योग रत्न पुरस्कार सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं। फोर्ब्स इंडिया ने उन्हें “वोकल फॉर लोकल के मशालची” कहकर शीर्ष नेताओं में स्थान दिया है। जागरण समूह की कॉफी टेबल बुक में उन्हें शीर्ष 25 एसएमई उद्यमियों में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित और देश के अग्रणी उद्योगपतियों में से एक पीयूष द्विवेदी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में असाधारण योगदान दिया हो और वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन किया हो। डॉक्टर द्विवेदी कई सफल व्यावसायिक उपक्रमों के संस्थापक हैं और उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार व विकास को नया आयाम दिया है।

नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड का विजन

नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड का विविध कार्यक्षेत्र मुख्यत: तीन आयामों में विस्तृत है – जैव इंधन, विद्युत चालित वाहन तथा जल शोधन एवं बोतल निर्माण। इन परस्पर संबद्ध क्षेत्रों के माध्यम से कंपनी ऊर्जा उत्पादन, परिवहन तथा जल प्रबंधन के लिए एक समग्र एवं सतत्‌ दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के प्रति संकल्पित हैं। नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड का मूल ध्येय एक सतत्‌ भविष्य का निर्माण है। कंपनी में कार्यरत समर्पित विशेषज्ञों की टीम नवोन्मेष, निष्ठा एवं सहयोग की भावना के साथ उत्तम समाधान एवं अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

समाज में संदेश

डॉ॰ द्विवेदी मानते हैं कि “समाज के साथ चलना ही जीवन का वास्तविक धर्म है।” उनके जन्मदिवस पर देश -विदेश के गणमान्य उद्यमियों , हस्तियों ने जन्मदिन पर फ़ोन, संदेश एवं प्रत्यक्ष मिलकर बधाई दी। प्रमुखता से राजनेता रविकांत मिश्रा ; समाजसेवी वीरेश तिवारी , पुष्कर शर्मा, विनय शर्मा , पत्रकार आलोक द्विवेदी , एस एस अवस्थी , गजानन माली , ईश्वर चंद्र , सौरभ राय , लोकेश चौहान आदि सहित वरिष्ठ राजनेताओं, शिक्षाविदों, प्रबंधन नेतृत्वकर्ताओं और स्टार्टअप जगत से जुड़े अनेक गणमान्यजनों ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

इस प्रकार अपने संघर्ष, समर्पण और समाजसेवा के माध्यम से डॉ॰ पियूष द्विवेदी आज उस पथप्रदर्शक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित हैं जो केवल उद्योग जगत ही नहीं, अपितु युवा पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा-स्रोत हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।