DUSU चुनाव में 1 लाख के बॉन्ड पर बवाल: ABVP ने कला संकाय में किया प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (27/08/2025): दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में 1 लाख रुपये का चुनावी बांड भरने की अनिवार्यता को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कला संकाय परिसर में ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस आंदोलन में रामजस कॉलेज, हिन्दू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज और मिरांडा हाउस समेत कई कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया और इस फैसले को छात्र-विरोधी बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की।

एबीवीपी का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है और बांड नीति गरीब एवं मध्यमवर्गीय छात्रों को चुनाव लड़ने से रोक देगी। परिषद ने तर्क दिया कि जब लिंगदोह समिति ने चुनावी खर्च की सीमा 5000 रुपये तय की थी, तब 1 लाख रुपये का बांड भरवाना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।

दिल्ली प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा, “यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इस निर्णय को तुरंत वापस नहीं लेता तो एबीवीपी का आंदोलन सड़क से लेकर न्यायालय तक और तेज़ होगा।”


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।