UPITS -2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (27/08/2025): आगामी 25 से 29 सितंबर 2025 तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UP International Trade Show-2025) की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मेधा रूपम (DM Medha Roopam) की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा (India Expo Mart) के सभागार में तैयारियों को लेकर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि यह आयोजन न केवल जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा का विषय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) स्वयं इसकी प्रगति पर लगातार नजर रख रहे हैं, अतः सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से करें।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ट्रैफिक (Traffic) और पार्किंग
(Parking) की सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर निर्देश दिये कि ट्रेड शो आने वाले आगंतुकों, व्यापारियों और विदेशी मेहमानों के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की जाए। पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर स्पष्ट संकेतक लगाए जाएं और पर्याप्त ट्रैफिक पुलिस बल की तैनाती हो। बरसात के दौरान जलभराव की समस्या को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम व पंपिंग सेट की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों से एक्सपो स्थल तक विशेष शटल बस सेवा चलाई जाए। साथ ही टैक्सी और ई-रिक्शा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो। साथ ही कहा कि सभी होटल और गेस्ट हाउस निर्धारित दरों से अधिक शुल्क न लें, इसके लिए निगरानी टीमें निरंतर निरीक्षण करेंगी और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही होगी।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि शो में आने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को उत्तर प्रदेश की विविध सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराने के लिए आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश के प्रमुख पारंपरिक व्यंजन एवं खानपान स्टॉल के माध्यम से उत्तर प्रदेश की खाद्य संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल ट्रेड शो व्यापक प्रचार-प्रसार व ब्रांडिंग की जाए। डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, होर्डिंग्स और अन्य माध्यमों से आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने मोबाइल कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शो के दौरान नेटवर्क कनेक्टिविटी को दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त मोबाइल टावर व तकनीकी सहायता की व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी प्रकार की नेटवर्क समस्या न हो। साथ ही स्वास्थ्य विभाग
(Health Department) को निर्देश दिए गए कि आयोजन स्थल पर डॉक्टरों की विशेष टीम 24 घंटे उपलब्ध रहे। पर्याप्त संख्या में मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस व आपातकालीन सेवाएँ तैनात की जाएं। उन्होंने विद्युत विभाग को शो के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने और बैकअप व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। फायर विभाग को निर्देश दिए गए कि पूरे परिसर में अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर, आपातकालीन निकासी मार्ग और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाएँ पूरी तरह से क्रियाशील स्थिति में रहें। डीएम ने कहा कि सभी विभाग समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे करें और आपसी समन्वय बनाकर आयोजन को सफल बनाएं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो प्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक व सांस्कृतिक पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का एक बड़ा अवसर है। इसलिए इस आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए सभी विभाग एकजुट होकर जिम्मेदारी से कार्य करें।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी (मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सियाराम वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डॉ उदित नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, एक्सपो मार्ट प्रबंधन सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।