प्लॉट और मुआवजे की मांग पर किसानों का आंदोलन 29वें दिन भी जारी

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (26/08/2025): यमुना एक्सप्रेसवे पर आवासीय प्लॉट और अतिरिक्त मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का धरना मंगलवार को लगातार 29वें दिन भी जारी रहा। यह आंदोलन टीकम सिंह भाटी की अध्यक्षता और मास्टर श्यौराज के राष्ट्रीय नेतृत्व में चल रहा है। किसानों का आरोप है कि यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा न तो उन्हें वादा किए गए आवासीय प्लॉट दिए जा रहे हैं, और न ही उचित मुआवजा प्रदान किया जा रहा है।

धरना स्थल पर किसान नेताओं ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी 27 अगस्त को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपे जाएंगे, ताकि सरकार तक उनकी मांगें पहुंचाई जा सकें। इसके बाद 28 अगस्त से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को बाधित करने की रणनीति अपनाई जाएगी। इसमें प्राधिकरण से जुड़े बिल्डर प्रोजेक्ट, विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य और महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी योजना भी शामिल हैं।

किसानों का कहना है कि वे वर्षों से अपनी जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन न तो प्राधिकरण और न ही प्रशासन उनकी समस्याओं की सुध ले रहा है। किसान नेताओं ने चेताया कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और व्यापक बनाएंगे।

धरने में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इस अवसर पर ठाकुर ओमवीर सिंह, मटरू प्रधान, प्रदीप कुमार, शिवरी, मनवीर सिंह, सचिन, शैलेश कुमार, अहमद सहीद, सद्दाम, फजर मोहम्मद, अमित गोड, संतवीर, हरद्वारी सिंह, खैमी सिंह, नरेश सिंह, टिंकू भाटी और सुनील भाटी सहित कई किसान नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने के कारण आंदोलन और अधिक तेज़ होने की संभावना जताई जा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।