दिल्ली में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? जानें पूरा अपडेट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

New Delhi News (26/08/2025): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों की तरह दिल्ली में भी फिलहाल बरसात का दौर जारी है और अगले 24 घंटे में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का यह सिलसिला राजधानी में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर जारी रह सकता है।

सोमवार को कर्तव्य पथ, आईटीओ, लाजपत नगर, मालवीय नगर, चिराग दिल्ली और कालकाजी सहित कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। इसके चलते राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे 28.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली।

वहीं, हवा की गुणवत्ता की बात करें तो दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सोमवार को 62 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 0 से 50 के बीच AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच को ‘खराब’ श्रेणी में रखा जाता है। ऐसे में बारिश ने हवा को भी साफ करने में मदद की है।

कुल मिलाकर, मंगलवार को दिल्लीवासियों के लिए मौसम राहतभरा रहेगा। हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तापमान सामान्य से नीचे बने रहने की संभावना है। विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि आंधी और बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और यातायात की स्थिति को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।