भटूरे में निकला कीड़ा!, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल की कैंटीन पर भड़के अभिभावक

टेन न्यूज नेटवर्क

GREATER NOIDA News (25/08/2025): पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल (PACIFIC WORLD SCHOOL), ग्रेटर नोएडा में शनिवार को आयोजित पेरेंट्स-टीचर मीटिंग (Parents Teacher Meeting) के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब स्कूल कैंटीन में परोसे गए भोजन में कीड़ा निकल आया। इस घटना के सामने आने के बाद मौजूद अभिभावकों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्कूल प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।

जानकारी के अनुसार, कुछ अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्कूल कैंटीन (Canteen) पहुंचे और वहां से छोले-भटूरे का ऑर्डर दिया। परोसे गए खाने में जब एक भटूरे पर कीड़ा रेंगता हुआ देखा गया, तो अभिभावकों ने तुरंत इस पर आपत्ति जताई। देखते ही देखते कैंटीन स्टाफ और पेरेंट्स के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए स्कूल प्रबंधन को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना के बाद प्रतिक्रिया देते हुए स्कूल के मीडिया प्रभारी ने स्पष्ट किया कि कैंटीन का संचालन एक बाहरी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है और स्कूल प्रशासन स्वयं सीधे तौर पर इसमें शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी पाए जाने पर संबंधित कैंटीन संचालक पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से आहत अभिभावकों ने स्कूल की लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि जब मामला बच्चों की सेहत से जुड़ा हो, तो किसी भी स्तर की लापरवाही अस्वीकार्य है। कुछ अभिभावकों ने इस मामले की गहराई से जांच करने और खाद्य सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों को भी इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है।

यह मामला स्कूल कैंटीनों में खाद्य सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर एक बार फिर बहस के केंद्र में ले आया है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की नियमित जांच होती है? क्या स्कूल प्रशासन आउटसोर्स एजेंसियों (Outsource Agencies) की गुणवत्ता की समय-समय पर निगरानी करता है? फिलहाल स्कूल प्रबंधन द्वारा जांच का आश्वासन दिया गया है, लेकिन जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक अभिभावकों की नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है। अब देखना यह होगा कि स्कूल प्रशासन कितनी गंभीरता से इस मामले को लेता है और बच्चों की सेहत की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है या नहीं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।