पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सादगी भरे जीवन को याद करते हुए सुरक्षा में तैनात अधिकारी ने क्या कहा
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 दिसंबर 2024): देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर उनके साथ जुड़े लोगों ने उनकी सादगी और महान व्यक्तित्व को नमन किया। उनके सुरक्षा में तैनात रहे आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में बीजेपी के नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री असीम अरुण ने उनके साथ बिताए दिनों के अनमोल किस्से साझा किए।
असीम अरुण ने बताया कि वे 2004 से तीन साल तक एसपीजी में मनमोहन सिंह जी की सुरक्षा का हिस्सा रहे। उन्होंने पीएम की सुरक्षा के सबसे अहम हिस्से, क्लोज़ प्रोटेक्शन टीम (सीपीटी) का नेतृत्व किया। सीपीटी के एआईजी के रूप में उनका दायित्व था कि वे हमेशा प्रधानमंत्री के साथ उनकी परछाई की तरह रहें। उन्होंने कहा, “यदि एक ही बॉडी गार्ड उनके साथ हो सकता, तो वह मैं होता। इस जिम्मेदारी ने मुझे उनके व्यक्तित्व को करीब से जानने का मौका दिया।”
असीम अरुण ने याद किया कि मनमोहन सिंह जी के पास अपनी निजी कार, मारुति 800, थी, जो पीएम हाउस में खड़ी बीएमडब्ल्यू के पीछे दिखाई देती थी। उन्होंने बताया, “डॉ. साहब बार-बार कहते थे- ‘असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गाड़ी तो यह मारुति है।’ मैंने कई बार उन्हें समझाया कि बीएमडब्ल्यू आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है, लेकिन जब भी उनका काफिला गुजरता और मारुति को पीछे छोड़ता, वे हमेशा उसे देख कर संकल्प लेते दिखाई देते। उनके चेहरे पर साफ झलकता कि वे अपने मिडिल क्लास मूल्यों और आम आदमी की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”
मनमोहन सिंह जी का सादगी भरा जीवन उनके व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। असीम अरुण ने बताया कि वे अक्सर प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपने मिडिल क्लास बैकग्राउंड और मूल्यों को नहीं भूले। वे हमेशा यह सुनिश्चित करते थे कि आम जनता की भलाई उनकी प्राथमिकता बनी रहे।
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद, उनके साथ काम करने वाले सभी लोग उनकी सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को याद कर रहे हैं। असीम अरुण ने कहा कि उनके साथ बिताए पल न केवल प्रेरणादायक थे, बल्कि उन्होंने उनके जीवन और कर्तव्य को एक नई दिशा दी।
डॉ. मनमोहन सिंह जैसे नेता न केवल भारतीय राजनीति बल्कि आम जनमानस के दिलों में सादगी और सेवा के प्रतीक बनकर रहेंगे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।