डीआरडीओ ने सफलतापूर्वक किया एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली का पहला उड़ान परीक्षण
टेन न्यूज़ नेटवर्क
National News (24 August 2025): रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने देश की सुरक्षा क्षमताओं को और मज़बूत करते हुए एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली (Integrated Air Defence Weapon System – IADWS) का सफल प्रथम उड़ान परीक्षण ओडिशा तट के पास 23 अगस्त 2025 को लगभग 12:30 बजे किया। यह बहु-स्तरीय वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित की गई है, जिसमें क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल (QRSAM), एडवांस्ड वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (VSHORADS) और उच्च शक्ति लेज़र आधारित निर्देशित ऊर्जा हथियार (Directed Energy Weapon – DEW) शामिल हैं।
इस प्रणाली का संचालन रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला द्वारा विकसित केंद्रीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से किया जाता है। वहीं, VSHORADS का विकास रिसर्च सेंटर इमारत ने और उच्च शक्ति लेज़र आधारित DEW का विकास सेंटर फॉर हाई एनर्जी सिस्टम्स एंड साइंसेज़ ने किया है।
परीक्षण के दौरान तीन अलग-अलग हवाई लक्ष्यों को साधा गया, जिनमें दो उच्च गति वाले मानवरहित हवाई वाहन (UAV) और एक मल्टी-कॉप्टर ड्रोन शामिल थे। इन सभी को QRSAM, VSHORADS और लेज़र हथियार प्रणाली ने अलग-अलग ऊँचाई और दूरी पर सफलतापूर्वक ध्वस्त किया। सभी प्रणालियों ने—मिसाइल सिस्टम, ड्रोन डिटेक्शन व डेस्ट्रक्शन सिस्टम, कमांड एवं कंट्रोल, संचार और राडार सहित—बेहतर प्रदर्शन किया, जिसकी पुष्टि इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, चांदीपुर के यंत्रों से प्राप्त आंकड़ों द्वारा हुई। इस परीक्षण को DRDO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता के लिए DRDO, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अनोखा उड़ान परीक्षण देश की बहु-स्तरीय वायु रक्षा क्षमता को स्थापित करता है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को दुश्मन के हवाई खतरों से बचाने में सहायक होगा।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव एवं DRDO अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने भी इस ऐतिहासिक सफलता पर सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।