Delhi Top Ten News: एक क्लिक में पढ़ें दिल्ली की 10 बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें

टेन न्यूज नेटवर्क

New Delhi News (23 August 2025): दिल्ली की सभी बड़ी और महत्वपूर्ण खबरें पढ़ें एक साथ:

1. दिल्ली सीएम से मिले नए पुलिस आयुक्त, सुरक्षा पर कसा शिकंजा

हमले के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है। नए पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने पदभार संभालते ही सीएम से मुलाकात कर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की और लापरवाही न होने का आश्वासन दिया। अब सीएम को तीन शिफ्ट में गार्ड, सीपीटी और सीआरपीएफ के एक्सेस कंट्रोल सहित Z+ स्तर की सुरक्षा दी जा रही है।

2. कूड़ा मशीनों के टेंडर में देरी, गंदगी से त्रस्त दिल्लीवासी

स्वच्छता अभियान पर करोड़ों खर्च होने के बावजूद राजधानी की गलियों से कूड़ा नहीं हटा। कारण है कूड़ा उठाने वाली मशीनों का टेंडर जारी न होना। पार्षदों ने निगम अधिकारियों की लापरवाही को कठघरे में खड़ा किया। निगम ने जल्द टेंडर का आश्वासन दिया, लेकिन फिलहाल जनता को बदबू और गंदगी झेलनी पड़ रही है।

3. SCBA ने LG के आदेश को बताया न्याय के खिलाफ, वापसी की मांग

उपराज्यपाल द्वारा पुलिस गवाहियों को थानों से रिकॉर्ड कराने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन का कहना है कि यह आदेश न्यायपालिका की स्वतंत्रता और निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है। SCBA ने इसे ‘मनमाना और अवैध’ बताते हुए तत्काल वापसी की मांग की है।

4. रोजगार संकट से जूझती दिल्ली, कपिल मिश्रा बोले- फिर से बनेगा रोजगार हब

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले दशक में दिल्ली रोजगार के अवसरों में पिछड़ गई है और अब युवा गुड़गांव-नोएडा का रुख कर रहे हैं। उन्होंने फिक्की के कार्यक्रम में बताया कि सरकार पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में रोजगार मेलों व निवेश के जरिए दिल्ली को फिर से रोजगार का केंद्र बनाने की योजना पर काम कर रही है।

5. आवारा कुत्तों पर SC का संशोधित आदेश, MCD ने कहा- सख्ती से लागू करेंगे

सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद उनके मूल क्षेत्र में छोड़ने का आदेश दिया है। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी अदालत के निर्देश को पूरी ताकत से लागू करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आक्रामक कुत्तों का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा ताकि जनता को परेशानी न हो।

6. DUSU चुनावों में 1 लाख का बॉन्ड अनिवार्य, छात्रों का विरोध तेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डूसू चुनावों के लिए उम्मीदवारों से 1 लाख रुपये का बॉन्ड भरने की शर्त रखी, जिस पर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि यह शर्त मध्यमवर्गीय परिवारों से आने वाले छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार छीनती है और केवल अमीर उम्मीदवार ही चुनाव लड़ पाएंगे।

7. Z और Z+ सुरक्षा में फर्क, सीएम रेखा गुप्ता को मिली बढ़ी सुरक्षा

हमले के बाद सीएम रेखा गुप्ता को Z श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है। Z सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी और एस्कॉर्ट कार शामिल होती है, जबकि Z+ में 55 सुरक्षाकर्मी, बुलेटप्रूफ गाड़ियां और अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी कमांडो रहते हैं। सुरक्षा श्रेणी खतरे के आकलन के आधार पर तय की जाती है।

8. दिल्ली चिड़ियाघर में 15 दिन में 4 बाघ शावकों की मौत, दो नाज़ुक हालत में

बाघिन अदिति के छह शावकों में से चार की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि शावकों ने दूध पीना छोड़ दिया था, जिसके चलते उन्हें कृत्रिम पालन की कोशिश की गई लेकिन कई की जान नहीं बच पाई। विशेषज्ञ मानते हैं कि बाघ शावकों का 100% जीवित रहना मुश्किल होता है।

9. क्या एलजी का आदेश कमजोर करेगा न्याय व्यवस्था? आप का तीखा हमला

एलजी द्वारा पुलिस अधिकारियों को थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गवाही देने की अनुमति देने वाले आदेश पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी का कहना है कि इससे वकीलों की जिरह प्रभावित होगी और न्यायिक प्रक्रिया कमजोर होगी। दिल्ली की अदालतों में हड़ताल जारी है और बार एसोसिएशन ने आदेश की वापसी की मांग की है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।