गलगोटियास विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका बनीं “बॉलीवुड मिस इंडिया”

ग्रेटर नोएडा, 27 दिसंबर 2024: गलगोटियास विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका ने “बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता” का खिताब जीतकर अपने विश्वविद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। हर्षिका, जो बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (बीजेएमसी) के द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, को यह प्रतिष्ठित ताज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से पहनाया।

19 वर्षीय हर्षिका, जो जमशेदपुर (जादूगोड़ा) की रहने वाली हैं, ने बताया कि प्रतियोगिता में कई बॉलीवुड और फैशन जगत के दिग्गज, जैसे चंकी पांडे, डेजी शाह, साहिल खान, और संगीता बिजलानी मौजूद थे। इन सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया ने इस अवसर पर कहा, “जब हम पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते हैं, तो ईश्वर हमें सफलता के रूप में उसका फल अवश्य देता है।” उन्होंने छात्रों को अपने जीवन में कड़ी मेहनत और समर्पण को सफलता का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने हर्षिका को बधाई देते हुए कहा, “सफलता केवल अध्ययन से नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास में मदद करने वाले इकोसिस्टम से प्राप्त होती है। कठिन परिश्रम, लगन, और सकारात्मक व्यक्तित्व के आधार पर ही बड़े सपने पूरे होते हैं।”

हर्षिका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देशभर से आए प्रतिभागियों के साथ कड़ी टक्कर रही। उन्होंने कई कठिन राउंड पार कर टॉप 60, टॉप 18, टॉप 7, और अंत में टॉप 4 में जगह बनाई। उन्होंने कहा कि इस सफर में उन्हें कई शीर्ष मॉडलों से मुकाबला करना पड़ा।

हर्षिका ने पहले भी जमशेदपुर, मुंबई, कोलकाता, और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में आयोजित प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय को दिया।

“बॉलीवुड मिस इंडिया” का ताज जीतने के बाद, हर्षिका को बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से फिल्मों और पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम करने के ऑफर मिलने लगे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह जल्द ही एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी। इससे पहले वह कई चर्चित म्यूजिक एलबम में भी काम कर चुकी हैं।

हर्षिका की यह सफलता फैशन और मनोरंजन जगत में उनके बढ़ते करियर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके इस सफर ने न केवल उनके सपनों को नई ऊँचाइयाँ दी हैं, बल्कि उनके विश्वविद्यालय और परिवार को भी गर्व से भर दिया है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।