CBI अधिकारी बनकर व्यापारी से 2.3 करोड़ की लूट, 2 गिरफ्तार | मामला जानकर चौंक जाएंगे आप!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
New Delhi News (22/08/2025): दिल्ली के विवेक विहार इलाके में फर्जी सीबीआई अधिकारियों द्वारा की गई करोड़ों की लूट ने हड़कंप मचा दिया है। पुलिस के मुताबिक एक महिला समेत चार लोगों ने व्यापारी के दफ्तर से 2.3 करोड़ रुपये लूट लिए। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता मनप्रीत, जो गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी हैं, फाइनेंस, प्रॉपर्टी डीलिंग और निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि विवेक विहार स्थित इमारत में लगभग 2.5 करोड़ रुपये की कमाई रखी थी। 19 अगस्त को उन्होंने अपने सहयोगी रविशंकर को 1.10 करोड़ रुपये लेकर घर पहुंचने को कहा था। लेकिन जैसे ही रविशंकर बैग लेकर बाहर निकले, तभी चार लोग वहां पहुंचे और खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर रोक लिया।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपियों ने रविशंकर के साथ मारपीट की और नकदी से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद उन्होंने उसे इमारत के अंदर ले जाने को मजबूर किया। वहां पहुंचकर आरोपियों ने मनप्रीत के कर्मचारी दीपक माहेश्वरी की भी पिटाई की और बाकी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरी वारदात सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई थी।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पापोरी बरुआ (31) और दीपक (32) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार पापोरी एक एनजीओ का सचिव है और असम का मूल निवासी है, जबकि दीपक तुगलकाबाद का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ कर बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
फर्जी सीबीआई बनकर हुई इस बड़ी लूट का सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। जांच अधिकारी मानते हैं कि यह गैंग पहले से रेकी कर रहा था और पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।