शेंद्रा-बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र (एयूआरआईसी) ने नए भूमि आवंटन को मंजूरी दी

टेन न्यूज नेटवर्क

Maharashtra News (22 August 2025): महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित शेंद्रा-बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र, जिसे औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में हुई भूमि आवंटन समिति की बैठक में कई कंपनियों को औद्योगिक भूखंडों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। एयूआरआईसी देश का पहला एकीकृत ग्रीनफील्ड स्मार्ट औद्योगिक शहर है, जिसे राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआईडीसी) के तहत विकसित किया गया है।

स्वीकृत आवंटन विशिष्ट खाद्य सामग्री, कागज़ उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण, सड़क निर्माण उपकरण और मिश्र धातु ढलाई सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैले हुए हैं। इन परियोजनाओं से कुल मिलाकर 200 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश आएगा और इनसे लगभग 1,000 रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है।

महाराष्ट्र औद्योगिक टाउनशिप लिमिटेड (एमआईटीएल) और एनआईसीडीसी के अधिकारियों की भूमि आवंटन समिति ने प्राथमिकता और विस्तार श्रेणियों के तहत आवेदनों पर विचार किया। आवेदकों द्वारा परियोजना रिपोर्टों और सहायक दस्तावेजों के माध्यम से प्रस्तुत जानकारी के अनुसार, परियोजना की व्यवहार्यता, राजस्व प्राप्ति, भूमि आवश्यकताओं और भविष्य की विस्तार योजनाओं के आधार पर प्रस्तावों का मूल्यांकन किया गया।

स्वीकृत परियोजनाओं में, मेसर्स साइंस फॉर सोसाइटी टेक्नो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर 12 में 37,388 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया है, जिसे उद्योग विभाग द्वारा मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा दिया गया है। कंपनी लगभग 104 करोड़ रुपए के निवेश से एक विशेष खाद्य सामग्री संयंत्र स्थापित करेगी, जिससे 325 से अधिक रोजगार सृजित होंगे। इस परियोजना में पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के लिए शून्य-कार्बन उत्सर्जन सुविधा भी होगी।

मेसर्स सु-तंत्र पेपर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जो पहले से ही शेंद्रा में 8-10 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ एक कागज उत्पाद निर्माण इकाई संचालित करती है, को अपने परिचालन के विस्तार के लिए सेक्टर 5 में 370.79 वर्ग मीटर का एक भूखंड आवंटित किया गया है। इसी प्रकार, सड़क निर्माण उपकरण बनाने वाली मेसर्स अलंकार इंजीनियरिंग इक्विप्मेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 17.50 करोड़ रुपए के निवेश से विस्तार के लिए सेक्टर 5 में 7,378 वर्ग मीटर का भूखंड आवंटित किया गया है। कंपनी के पास पहले से ही 8,200 वर्ग मीटर का एक भूखंड है, जिसे जुलाई 2022 में आवंटित किया जाएगा।

मेसर्स लोनबेस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जिसे मेगा प्रोजेक्ट का दर्जा भी प्राप्त है, को सेक्टर 12 में 37,388.70 वर्ग मीटर का प्लॉट चिपसेट और पीसीबी के उत्पादन सहित एक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण प्रणाली स्थापित करने के लिए आवंटित किया गया है। कंपनी का प्रस्तावित निवेश 110 करोड़ रुपए है और इससे लगभग 500 नौकरियों का सृजन होगा। मेसर्स वरद अलॉय कास्टिंग को विस्तार हेतु प्राथमिकता श्रेणी के अंतर्गत सेक्टर 5 में 6,057 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित किया गया है, जहां वह एल्युमीनियम कास्टिंग और डाई कास्टिंग के लिए एक नई फाउंड्री (ढलाईखाना) स्थापित करेगी।

सरकार इस क्षेत्र में निवेश और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत के हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया के इन क्षेत्रों में हाल के दौरों में नीतिगत ढांचे को मज़बूत करने, उद्योग संबंधी समस्याओं का समाधान करने और निवेशकों का विश्वास बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

एयूआरआईसी का महत्व

औरंगाबाद औद्योगिक शहर (एयूआरआईसी) एक ग्रीनफील्ड स्मार्ट औद्योगिक शहर है जिसे दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (डीएमआईसी) के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। एयूआरआईसी को अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, डिजिटल प्रशासन, पर्यावरण-अनुकूल औद्योगिक प्रथाओं और उद्योगों, लॉजिस्टिक्स और आवासीय क्षेत्रों का एक एकीकृत इको-सिस्टम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस शहर का उद्देश्य निवेश आकर्षित करने और विविध उद्योगों को सहयोग देने के लिए निर्बाध संपर्क प्रदान करना है।

एमआईटीएल के बारे में

महाराष्ट्र औद्योगिक टाउनशिप लिमिटेड (एमआईटीएल), राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम लिमिटेड (एनआईसीडीसी) और महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) के बीच एक विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) है, जो एयूआरआईसी, छत्रपति संभाजीनगर के विकास और वृद्धि का प्रबंधन करता है, जिसका उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देना, व्यापार करने में आसानी, एकल खिड़की मंजूरी और उद्योग-संचालित विकास है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।