दो संस्करणों से सीख लेकर अधिक भव्य और प्रभावशाली होगा UPITS 2025 : राकेश सचान, मंत्री, उत्तर प्रदेश
टेन न्यूज़ नेटवर्क
GREATER NOIDA News (22/08/2025): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने जा रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (Uttar Pradesh International Trade Show 2025) की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। यह आयोजन 25 से 29 सितंबर 2025 तक होने वाला है, जिसमें दुनिया भर के निवेशक, कारोबारी और उद्योग जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों को लेकर इंडिया एक्सपो मार्ट (India Expo Mart) में एक बैठक का आयोजन कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की अध्यक्षता में की गई। जिले के समस्त अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने बैठक में प्रतिभाग किया |

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन के मद्देनजर टेन न्यूज़ नेटवर्क की टीम ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) से खास बातचीत की, उन्होंने बताया कि इस बार का आयोजन पिछले दो संस्करणों से सीख लेकर अधिक भव्य और प्रभावशाली होगा।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की तरह वीवीआईपी शामिल होंगे। आयोजन से पहले प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस और प्राधिकरणों के साथ विस्तृत बैठकें की गई हैं, ताकि पिछले वर्षों की कमियों को दूर कर इस बार सब कुछ और बेहतर ढंग से संपन्न कराया जा सके।

MSME और कारीगरों को मिलेगा बड़ा मंच
राकेश सचान ने बताया कि यह ट्रेड शो प्रदेश के MSME क्षेत्र के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा। इस आयोजन के जरिए उत्तर प्रदेश के छोटे-बड़े उद्योग, कारीगर और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के नेतृत्व और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने कारीगरों, शिल्पकारों और उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया है। इस शो के जरिए उनकी आय में बढ़ोतरी होगी और नए बाजारों तक उनकी पहुँच बनेगी।
वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की ओर कदम
उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी (One Trillion Dollars Economy) बनाना है और यह आयोजन उस दिशा में अहम कदम साबित होगा। मंत्री ने कहा कि प्रदेश आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। कानून व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सड़क, रेल और एयर कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में हुए सुधार ने निवेशकों का विश्वास जीता है। यही कारण है कि आज देश-विदेश के बड़े निवेशक उत्तर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक हैं।


जनता और उपभोक्ताओं से की अपील
राकेश सचान ने जनता से भी अपील की कि वे इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल हों। उन्होंने कहा कि 25 से 29 सितंबर तक होने वाले इस ट्रेड शो में लोग यह देख सकेंगे कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों और उद्योगों से क्या-क्या उत्पाद बन रहे हैं। सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना के तहत तैयार किए गए उत्पाद भी यहां प्रदर्शित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह आयोजन न केवल प्रदेश के उद्योगों को वैश्विक पहचान दिलाएगा बल्कि आम उपभोक्ताओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित होगा।

इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आलोक कुमार, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO रवि कुमार एनजी, यमुना प्राधिकरण के CEO राकेश कुमार सिंह, एडिशनल सीपी राजीव नारायण मिश्रा , गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी मेधा रूपम समेत अन्य आला अधिकारी और इंडिया एक्सपो मार्ट के CEO सुदीप सरकार मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।