गौतमबुद्धनगर के स्कूलों में गुरु द्रोणाचार्य मेले के अवसर पर अवकाश
टेन न्यूज नेटवर्क
GREATER NOIDA News (20/08/2025): जनपद गौतमबुद्धनगर के सभी माध्यमिक विद्यालयों में कल, 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को गुरु द्रोणाचार्य मेले (Guru Dronacharya Fair) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। यह जानकारी पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह (District School Inspector Dr. Dharamveer Singh) के एक आधिकारिक पत्र के माध्यम में दी है। इस अवकाश की स्वीकृति जिलाधिकारी (DM) गौतमबुद्ध नगर द्वारा दी गई है, जिसे स्थानीय अवकाश के रूप में मान्यता दी गई है। यह अवकाश शासकीय (Official), अशासकीय (Unofficial), वित्तविहीन (Without finance), सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), संस्कृत (Sanskrit) और आईबी बोर्ड (IB Board) सहित सभी प्रकार के इंटर कॉलेजों (Inter Colleges) और माध्यमिक विद्यालयों (Secondary schools) पर लागू होगा।
गुरु द्रोणाचार्य मेला, जो विशेष रूप से दनकौर (Dankaur) क्षेत्र में आयोजित होता है, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से जनपद की एक महत्वपूर्ण परंपरा है। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु (Devotees), विद्यार्थी (Students) और स्थानीय नागरिक (Local Citizen) भाग लेते हैं। छात्र-छात्राओं की सहभागिता और स्थानीय यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश स्वीकृत किया गया है।
इस आधिकारिक पत्र ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों (Principals) को निर्देशित किया है कि वे अवकाश की पूर्व सूचना छात्रों और अभिभावकों तक समय से पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि छुट्टियों के कारण शैक्षणिक सत्र पर कोई नकारात्मक प्रभाव (Negative Impact) न पड़े। यह अवकाश केवल गौतमबुद्धनगर जिले के विद्यालयों के लिए ही मान्य होगा और यह प्रदेश स्तरीय अवकाशों के अतिरिक्त है। अन्य जिलों के स्कूलों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।